A Couple Recreates Bang Bang Song Scene By Scene For Pre Wedding Shoot Hrithik Roshan Reacts

कपल ने प्री-वेडिंग शूट पर ‘बैंग बैंग’ गाने को किया रीक्रिएट
नई दिल्ली:
ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ की फिल्म बैंग बैंग साल 2014 में आई थी. फिल्म में जोड़ी के एक्शन और डांस ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. बैंग बैंग का टाइटल सॉन्ग पर कई लोगों की पहली पसंद है. इसका ताजा सबूत इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो है. इस गाने पर अब एक कपल ने अपना प्री-वेडिंग शूट करवाया है. जिसमें कप का बेहद शानदार अंदाज देखने को मिल रहा है. इस प्री-वेडिंग शूट वीडियो में कपल डांस बिल्कुल ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ की तरह डांस करते दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें
वीडियो के अंदर देखा जा सकता है कि कपल बैंग बैंग गाने के एक सीन को रीक्रिएट करते नजर आ रहे हैं. कपल के वीडियो को एक वेडिंग प्लानर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस, वीडियो के साथ पोस्ट में लिखा, ‘उनके (साक्षी) शब्दों में, ‘करण, मुझे पता है कि हम उतने अच्छे डांसर नहीं हैं, लेकिन मेरी इच्छा है कि हम अपनी शादी के लिए प्री-वेडिंग वीडियो के बजाय ऐसा कुछ कर सकें.’ साक्षी के उस उत्साह ने करण के मन में एक विचार पैदा कर दिया था. फिर उन्होंने मन बना लिया था कि एक दिन वह कार्शी (साक्षी-करण) के बैंग बैंग संस्करण से उसे हैरान कर देगा.’
खबर बनाने तक कपल के बैंग बैंग रीक्रिएट किए गए गाने को इंस्टाग्राम 23 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इतना ही नहीं कपल के इस प्री-वेडिंग सॉन्ग को ऋतिक रोशन ने भी खूब पसंद किया है. उन्होंने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘खूबसूरत, बधाई हो दोस्तों!” वीडियो को नेटिजन ने भी खूब पसंद किया. आपको बता दें कि ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ की फिल्म बैंग बैंग का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था.