IAS Navdeep Rinwa Appointed UP New Chief Electoral Officer Read Full Detail
UP New Chief Electoral Officer: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उत्तर प्रदेश का नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी मिला है. भारतीय निर्वाचन आयोग ने 1999 बैच के आईएएस अफसर नवदीप रिणवा को यूपी के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद पर तैनात किया है. नवदीप वर्तमान में अलीगढ़ में कमिश्नर के पद पर तैनात हैं और इनकी नियुक्ति IAS अजय कुमार शुक्ला के स्थान पर हुई है. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को बदलना अहम माना जा रहा है.
नवदीप रिणवा 1999 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वह मूल रुप से फाजिल्का पंजाब के रहने वाले हैं. फिलहाल वह अलीगढ़ के मण्डलायुक्त के पद पर तैनात थे और इस पद पर वह नवंबर 2022 से तैनात हैं. इससे पहले वो अयोध्या के भी कमिश्वर रह चुके हैं और नवदीप यूपी परिवाहन निगम के एमडी भी रहे चुके हैं. वहीं नवदीप मऊ, पीलीभीत, बदायूं और लखीमपुर खीरी के डीएम की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं.
नवदीप रिणवा के नाम पर लगी मुहर
यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आईएएस अजय कुमार शुक्ला साल 2019 में तैनात हुए थे. वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की तरफ से राज्य सरकार को यूपी विधानसभा-2022 के चुनाव खत्म होने के बाद तीन आईएएस अधिकारियों का नाम भेजने का निर्देश दिया था. अब नवदीप रिणवा के नाम पर मुहर लग गई है और वह यूपी के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी बने हैं.
यूपी की ब्यूरोक्रेसी में जल्द होगा बदलाव
इसके साथ ही वह राज्य सरकार के अधीन प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर किसी अन्य विभाग या किसी अन्य सरकारी काम को नहीं करेंगे. वहीं अब उनके अलीगढ़ के मण्डलायुक्त के पद से हटने के बाद उनकी जगह पर भी किसी अधिकारी को भेजा जाएगा, जिसका मतलब साफ है कि यूपी की ब्यूरोक्रेसी में जल्द बदलाव देखने को मिलेगा.