UP First International Trade Show Will Be Held From 21 To 25 September
UP International Trade Show: उत्तर प्रदेश में 21 से 25 सितंबर, 2023 तक पहला यूपी इंटरनेशनल ट्रेड फेयर आयोजित किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में उत्तर प्रदेश के ‘क्राफ्ट, कुज़ीन और कल्चर’ को दिखाया जाएगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू यूपी के प्रथम अंतरराष्ट्रीय ट्रेड फेयर का उद्घाटन करेंगी. इस इंटरनेशनल ट्रेड फेयर के जरिए बड़े उद्योग, आईटी, आईटीईएस, एमएसएमई, स्टार्ट अप, शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, पर्यटन व संस्कृति, ऊर्जा, नवीकरणीय ऊर्जा, ओडीओपी जैसे सेक्टरों के उद्यमियों, आंत्रप्रेन्योर, विनिर्माताओं और निर्यातकों के लिए वैश्विक मंच उपलब्ध कराया जाएगा. ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी और जिला प्रशासन को इस फेयर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
पहला यूपी इंटरनेशनल ट्रेड फेयर पांच दिन तक चलेगा. इस अंतरराष्ट्रीय ट्रेड फेयर में 66 से अधिक देशों के खरीदारों के भाग लेने की उम्मीद है. गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की ट्रेड फेयर आयोजन के तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि जीआईएस के बाद अब इंटरनेशनल ट्रेड फेयर के भव्य आयोजन को यूपी में होते हुए दुनिया देखेगी. इस ट्रेड फेयर में उत्तर प्रदेश के 54 जीआई उत्पादों पर आधारित विशेष फैशन फेयर आयोजित किया जाएगा. वहीं इस फेयर के नॉलेज सेशन में आधात्मिक संत सद्गुरु का खास सत्र, इरडा के अलावा मुंबई के डब्बावाला के प्रबंधन पर भी विशेष सत्र का आयोजन किया जाएगा.
सीएम योगी ने बताया कि हर जिले से शिल्पकारों, उद्यमियों को ट्रेड फेयर के लिए आमंत्रण किया जाएगा. इस ट्रेड फेयर से यूपी में औद्योगिक अवसर के नए द्वार खुलेंगे. बता दें कि उत्तर प्रदेश का पहला इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 21 से 25 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में आयोजित किया जाएगा. ट्रेड फेयर का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें: