Fashion

Rajasthan News: पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय दिखा सांप तो मचा हड़कंप, भाग खड़ी हुईं महिला कॉन्सटेबल



<p style="text-align: justify;"><strong>Kota News:</strong> कोटा में सांप और मगरमच्छों का आतंक अब और बढ़ रहा है. लोगों में सांपों को लेकर ज्यादा दहशत हैं, पहले तो ये सांप केवल नदी और जंगल के आसपास बनी कॉलोनियों में ही पहुंच रहे थे, लेकिन अब पॉश इलाके में भी कोबरा प्रजाति के सांप ज्यादा दिखाई दे रहे हैं. एक कोबरा सांप पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में भी दिखाई दिया जिससे वहां हड़कंप मच गया. महिला कांस्टेबल सांप को देखकर डर गई, सांप मेंढक के पीछे जा रहा था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कोबरा बार-बार कर रहा था अटेक</strong><br />पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में जहां पुलिस कर्मियों में भय बैठ गया वहीं वहां आने वाले परिवादी भी कोबरा को देखकर भाग खड़े हुए. महिला पुलिसकर्मी अनुपमा चौधरी ने बताया कि वह शौचालय की ओर जा रही थी तभी एक सांप मेंढक के शिकार के लिए जा रहा था. मेने देखा तो डर गई और स्टाफ को बताया. स्टाफ ने स्नेक केचर व पर्यावरण प्रेमी गोविंद शर्मा को सूचना दी, उसके बाद सांप को रेस्क्यू करने का प्रयास किया तो वह बार-बार अटैक कर रहा था. उसे रेस्क्यू कर जंगल में छोडा गया. ये सांप करीब 4 फीट का था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सांप के डर से घर के बाहर बैठे रहते हैं लोग</strong><br />वहीं दूसरी ओर रोजड़ी गांव में एक परिवार के सदस्यों ने कोबरा सांप देखा. सांप घर में कूलर के पीछे बैठा था. जब घर के लोगों को पता चला तो वह घबरा गए, सांप की आवाज इतनी तेज थी की सारे लोग घर के बाहर आकर बैठ गए. उसके बाद गोविंद शर्मा को सूचना दी. गोविंद शर्मा ने सांप को रेस्क्यू किया. सांप 6 फीट का था. &nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><a title="ये भी पढ़ें: Rajasthan: चुनावी राज्य राजस्थान में हलचल, कई पूर्व प्रशासनिक अधिकारी और कांग्रेस नेता ने थामा BJP का दामन" href="https://www.abplive.com/states/rajasthan/17-people-including-former-administrative-officials-and-congress-leaders-joined-rajasthan-bjp-ann-2480549" target="_blank" rel="noopener">ये भी पढ़ें: Rajasthan: चुनावी राज्य राजस्थान में हलचल, कई पूर्व प्रशासनिक अधिकारी और कांग्रेस नेता ने थामा BJP का दामन</a></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *