Himachal Houses Collapsed Due To Landslides In Anni Town Kullu Watch Video
Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू (Kullu) से दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है. यहां आनी बस स्टैंड के नजदीक करीब सात इमारतें ताश के पत्तों की तरह भर भराकर नीचे गिर गई. जिस किसी ने भी तबाही का यह मंजर देखा, वह सहम उठा. हालांकि, राहत की बात यह रही कि इन इमारतों को असुरक्षित होने की वजह से पहले ही खाली करवा लिया गया था. इसी वजह से घटना में कोई जाने नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इस तस्वीर ने हर किसी को डरा कर रख दिया है. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
तबाही थमने का नाम नहीं ले रही
जानकारी के मुताबिक, इन इमारतों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और कोऑपरेटिव बैंक का काम होता था, लेकिन बीते दिनों हुई बारिश की वजह से पहले ही इमारत असुरक्षित हो गई थी. इसी वजह से इन्हें खाली करा लिया गया था. जिला कुल्लू में जुलाई अगस्त के महीने में भारी बारिश हुई. इसी बारिश ने यहां जमकर तबाही मचाई और अब भी यह तबाही हमने का नाम नहीं ले रही है.
BREAKING | हिमाचल में आज सुबह पहाड़ी धंसने के ढहे मकान
– एक हफ्ते पहले खाली कराए जा चुके थे घर@BafilaDeepahttps://t.co/smwhXUROiK#Himachal #HimachalPradesh #Landslide #Disaster pic.twitter.com/QW3xGUpdVx
— ABP News (@ABPNews) August 24, 2023
खाली करवा ली गई थी इमारत
जिला कुल्लू के आनी बस स्टैंड के नजदीक हुई यह घटना सुबह 9:15 पर हुई. आनी के एसडीएम नरेश वर्मा ने बताया कि पांच दिन पहले ही इमारत में दरारें आ गई थी. इसी के चलते इन्हें खाली करवा लिया गया था. राहत की बात यह है कि इमारत गिरने की वजह से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि कई इमारतें गिर गई हैं और अभी एक इमारत पर खतरा बना हुआ है. उन्होंने कहा कि वह स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. मौके पर पुलिस के जवान भी तैनात किए गए हैं. उन्होंने लोगों से भी एहतियात बरतने की अपील की है.
ये भी पढ़ें:- Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश की चेतावनी, इन आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी