Hindu Girlfriend Eloped To Hyderabad With Muslim Lover From Siwan Boy Absconded On Talk Of Marriage Ann
सीवान: जिले में प्रेमी द्वारा अपनी प्रेमिका को भगाकर ले जाने, नमाज पढ़वाने और फिर शादी करने के लिए दबाव डालने पर उसे छोड़ कर भाग जाने को लेकर एक मामला (Siwan News) महाराजगंज थाने में आया है. बताया जा रहा है कि मुस्लिम प्रेमी अपनी हिन्दू प्रेमिका को भगाकर हैदराबाद ले गया था. एक साल तक उसे अपने साथ रखा और उससे नमाज पढ़वाता था. जब प्रेमिका 18 साल की हो गई तो वह शादी के लिए दबाव बनाने लगी जिसके बाद प्रेमी उसे छोड़ कर भाग गया. अब प्रेमिका न्याय के लिए दर-दर भटक रही है. मंगलवार (22 अगस्त) को प्रेमिका प्रेमी के यहां पहुंची और हंगामा किया.
मामा के पड़ोसी से लड़की को हुआ प्यार
प्रेमिका सीवान जिले के सराय ओपी थाना क्षेत्र की रहने वाली है. प्रेमी महाराजगंज थाना क्षेत्र के बिशनपुरा निवासी उमद अंसारी का पुत्र अमीर हुसैन है. प्रेमिका ने बताया कि उसके मामा का घर आमिर हुसैन के घर के बगल में है और वह अक्सर अपने मामा के घर जाती थी. प्रेमी आमिर की दुकान थी और वह उसके दुकान पर जाया करती थी. इसी क्रम में दोनों के बीच बातचीत हुई और धीरे-धीरे यह बातचीत प्यार में बदल गया.
‘प्रेमी के कहने पर नमाज भी पढ़ती थी’
प्रेमिका ने बताया कि प्रेमी से जब उसकी बातचीत होने लगी तो प्रेमी ने उससे कहा कि वह उसके साथ भाग चले. पहले वह तैयार नहीं हुई. इसके बाद प्रेमी ने उससे कहा कि अगर वह उसके साथ नहीं भागेगी तो वह अपनी जान दे देगा. इसके बाद वह अपने प्रेमी के साथ भागने के लिए तैयार हो गई. दोनों भाग कर सीवान से हैदराबाद पहुंच गए और करीब एक साल तक दोनों एक साथ एक कमरे में रहे. प्रेमिका ने बताया कि अपने प्रेमी के कहने पर नमाज भी पढ़ती थी. प्रेमी ने उससे कहा था कि जब वह बालिग हो जाएगी, तब वह उससे शादी कर लेगा.
थाने में कराई थी शिकायत
पीड़िता ने आगे बताया कि जब वह 18 साल की हो गई तब वह अपने प्रेमी पर शादी करने के लिए दबाव डालने लगी. इसके बाद एक दिन अचानक से उसका प्रेमी उसे छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद वह अपने प्रेमी को खोजते हुए सीवान के महाराजगंज थाना क्षेत्र के विशनपुरा गांव उसके घर पहुंची जहां उसका प्रेमी नहीं मिला. महाराजगंज थाने में इसकी शिकायत भी की. महाराजगंज थाना पुलिस भी वहां पहुंची, लेकिन प्रेमी फरार था. इसके बाद महाराजगंज थाना पुलिस ने उसे महिला थाना भेज दिया. पीड़िता ने बताया कि अब उसे न्याय नहीं मिल रहा है. वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है.
एसपी को घटना की नहीं है जानकारी
इस मामले को लेकर सीवान के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी में ऐसा कोई मामला नहीं आया है. उनके पास अगर ऐसा कोई मामला आता है तो उसे पर वह जरूर एक्शन लेंगे.
ये भी पढ़ें: Bhagalpur News: 16 की दुल्हन… 52 का दूल्हा, झारखंड की लड़की पहुंची बिहार, बोली- ‘दीदी बचा लो…’, जानें पूरा मामला