Uttarakhand School Closed In Chamoli Udham Singh Nagar On Thursday 24 August Due To Heavy Rain Forecast
Udham Singh Nagar School Closed: उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से बारिश का दौरा जारी है. बारिश और भूस्खलन से प्रदेश में जान-माल का भी नुकसान हुआ है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार (24 अगस्त) को भी राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है. चमोली (Chamoli) जिले में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान है. ऐसे में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना (Himanshu Khurana) ने गुरुवार को जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी, निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी की घोषणा की है.
डीएम हिमांशु खुराना ने इसे लेकर एक आदेश भी जारी किया है. आदेश में कहा गया है, “देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से दिनांक 23.08.2023 को दोपहर 02.00 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार को उत्तराखंड के दूसरे जिलों के साथ ही चमोली में कहीं-कहीं भारी बारिश और कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के अलावा वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना व्यक्त की गई है. इसे देखते हुए जिले में संचालित कक्षा 1 से 12 तक के सरकारी, गैर सरकारी, प्राइवेट स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया जाता है.”
उधम सिंह नगर जिले में भी स्कूल बंद
आदेश में आगे कहा गया है, “चमोली के मुख्य शिक्षा अधिकारी, सभी स्कूलों और जिला कार्यक्रम अधिकारी (बाल विकास) आंगनबाड़ी केंद्रों में आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे.” इसके अलावा उधम सिंह नगर जिले में भी बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने पूरे जिले के एक से 12 तक के सभी स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं. उधम सिंह नगर में 24 अगस्त को सभी स्कूल बंद रहेंगे. बता दें कि भारी बारिश में संवेदनशील स्थलों में भूस्खलन की संभावना बढ़ जाती है. इससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो. ऐसे में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है.
ये भी पढ़ें- Chandrayaan 3: चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग पर CM धामी बोले- ‘2047 में दुनिया का नेतृत्व करने वाला देश बनेगा भारत’