OMG 2 Box Office Collection Day 12 Akshay Kumar Oh My God 2 Earns Budget Collection Worldwide With 150 Crore
नई दिल्ली:
OMG 2 Box Office Collection day 12: ओएमजी 2, गदर 2 और जेलर हाल ही में रिलीज हुई हैं, जिन्हें दर्शकों का बेतहाशा प्यार मिल रहा है. वहीं केवल एक फिल्म ही नहीं तीनों फिल्मों की कमाई लगातार जारी है. हालांकि गदर 2 और जेलर को कुछ ज्यादा प्यार मिल रहा है. लेकिन गुड रिव्यू क साथ बॉक्स ऑफिस पर ओएमजी 2 भी बनी हुई है, जिसने भारत में धीरे धीरे ही सही 100 से ज्यादा की कमाई कर ली है. जबकि दुनियाभर में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं फिल्म ने धीरे धीरे ही सही बजट का कलेक्शन भी हासिल कर लिया है, जिसे सुनकर अक्षय कुमार के फैंस को खुशी होने वाली है.
यह भी पढ़ें
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, ओएमजी 2 ने 12वें दिन यानी मंगलवार को 3.20 करोड़ की कमाई की थी, जिसके बाद फिल्म का कलेक्शन 120.62 करोड़ हो गया है. वहीं फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 150 करोड़ पार करते हुए फिल्म ने 163.55 करोड़ का कलेक्शन अपन नाम किया है.
कमाई की बात करें तो पहले दिन 10.26 करोड़, दूसरे दिन 15.3 करोड़, तीसरे दिन 17.55 करोड़, चौथे दिन 12.06 करोड़, पांचवे दिन 17.1 करोड़, छठे दिन 7.2 करोड़, सातवें दिन 5.58 करोड़, आठवें दिन 5.6 करोड़, नौंवे दिन 10.53 करोड़, दसवें दिन 12.06 करोड़, 11वें दिन 3.75 करोड़ की फिल्म ने कमाई कर ली है.
बता दें, गदर 2 ने भारत में 400 तो दुनियाभर में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. जबकि जेलर ने दुनियाभर में 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.