Yogi Government Will Estbalish 8 More Teerth Vikas Parishad To Develop Shrines ANN
UP News: उत्तर प्रदेश में तीर्थ स्थलों का विकास करने के लिए बड़ी सौगात मिलने जा रही है. पहले से मौजूद 4 तीर्थ विकास परिषद के बाद आने वाले दिनों में 8 और नए तीर्थ विकास परिषद का गठन होगा. पर्यटन विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है. कैबिनेट की मंजूरी के बाद तीर्थ स्थलों का विकास तेजी से किया जा सकेगा. यूपी में 4 तीर्थ स्थलों के लिए पहले से विकास परिषद बनाया जा चुका है. मथुरा में ब्रज-मथुरा तीर्थ विकास परिषद, चित्रकूट में चित्रकूट धाम तीर्थ विकास परिषद, सीतापुर में नैमीशारण्य तीर्थ विकास परिषद और मिर्जापुर के विंध्याचल में विंध्य धाम तीर्थ विकास परिषद शामिल हैं.
8 नए तीर्थ विकास परिषद और बनाए जाएंगे
आने वाले दिनों में पर्यटन विभाग 8 और नए तीर्थ विकास परिषदों को बनाने वाला है. शकुंभरी तीर्थ विकास परिषद, शुक्रतीर्थ विकास परिषद, गढ़मुक्तेश्वर तीर्थ विकास परिषद, देवीपाटन तीर्थ विकास परिषद, गोरखपुर तीर्थ विकास परिषद और तीन बौद्ध आध्यात्मिक स्थल शामिल हैं. ब्रज तीर्थ विकास परिषद का गठन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2017 में सरकार गठन के बाद किया था. 8 और विकास परिषद के गठन का प्रस्ताव आज होने जा रही कैबिनेट की बैठक में मंजूर किया जा सकता है.
श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय लोगों को होगा लाभ
तीर्थ विकास परिषद के गठन से धार्मिक स्थलों की तीर्थ महत्ता बढ़ जाएगी. स्थानीय लोगों को भी रोजगार का साधन मिलेगा. पारंपरिक रीति रिवाजों और कार्यक्रमों को भव्य बनाया जाएगा. तीर्थ स्थल पौराणिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध किए जाएंगे. तीर्थ यात्रियों को ठहरने से लेकर खाने तक की सुविधा मिलेगी. धार्मिक स्थलों का दर्शन करने के लिए आवागमन की बेहतर व्यवस्था की जाएगी. पर्यटन विभाग की योजना तीर्थ स्थलों का विकास करने के लिए 100 से 150 करोड़ खर्च करने का अनुमान लगाया है. मांग के अनुसार और अधिक धनराशि भी बेहतर विकास के लिए उपलब्ध कराई जाएगी.