News

BJP Training Sessions For Five States MLAs In Chhattisgarh Raipur Strategy For Upcoming Assembly Elections


BJP Chhattisgarh Training session: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी और विपक्ष दोनों ही तैयारी कर रहे हैं, क्योंकि पार्टियों के विधानसभा चुनावों में प्रदर्शन का सीधा असर लोकसभा चुनावों पर पड़ सकता है. इसी बीच बीजेपी की तरफ से छत्तीसगढ़ में चार राज्यों के विधायकों को बुलाया गया है. विधायक प्रवास अभियान के तहत इन राज्यों से 57 विधायक रायपुर पहुंच चुके हैं. इस दौरान हर विधायक एक विधानसभा क्षेत्र में एक हफ्ते का वक्त बिताएगा और पार्टी के लिए काम करेगा. 

विधायकों का हुआ ट्रेनिंग सेशन
सोमवार 21 अगस्त को बीजेपी स्टेट हेडक्वार्टर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में इन तमाम विधायकों के लिए एक ट्रेनिंग सेशन आयोजित किया गया. जिसमें विधायकों को पार्टी के कामकाज से जुड़ी तमाम जानकारी दी गई. इस सेशन में छत्तीसगढ़ के लिए बीजेपी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्ष के नेता नारायण चंदेल मौजूद थे. दौरे पर आए विधायक असम और तीन गैर-बीजेपी शासित राज्यों- बिहार, ओडिशा और झारखंड से हैं.

छत्तीसगढ़ में क्या करेंगे विधायक?
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने विधायकों की छत्तीसगढ़ में ट्रेनिंग और उनके प्रवास को लेकर जानकारी दी. जिसमें उन्होंने बताया कि इस अभियान से विधायकों को राज्य की राजनीति से रूबरू होने का मौका मिलेगा, साथ ही वो संगठनात्मक संरचना को भी समझ सकेंगे. इसके अलावा बीजेपी कार्यकर्ता भी इन विधायकों के अनुभव से ये सीख सकते हैं कि उनके राज्यों में कैसे काम होता है. साथ ही आने वाले चुनावों को लेकर भी सुझाव दिए जाएंगे. 

पश्चिम बंगाल से भी आएंगे विधायक
पार्टी के सूत्रों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि अब तक चार राज्यों के विधायक यहां पहुंच चुके हैं, जबकि अगले महीने पश्चिम बंगाल के पार्टी विधायकों का भी इसी अभियान के तहत यहां पहुंचने का कार्यक्रम है. सूत्रों ने बताया कि दो पड़ोसी राज्यों ओडिशा और झारखंड के विधायकों के सुझाव भी सीमाओं की नजदीकी विधानसभा सीटों पर चुनाव की तैयारियों में मददगार साबित होंगे.

बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट 
90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए बीजेपी ने अब तक मेनिफेस्टो जारी नहीं किया है, लेकिन पार्टी ने पिछले हफ्ते उन 21 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, जहां उसे पिछली बार हार का सामना करना पड़ा था. बीजेपी की लिस्ट में 16 नए चेहरे हैं, जिनमें से ज्यादातर जिला पंचायतों के प्रतिनिधि हैं. जबकि पांच उम्मीदवार पूर्व विधायक हैं, लिस्ट में पांच महिलाएं भी शामिल हैं.

2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कुल 90 सीटों में से 68 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी 15 सीटों पर दूसरे स्थान पर रही थी. जेसीसी (जे) को पांच सीटें मिलीं थी और उसकी सहयोगी बसपा ने दो सीटें जीती थी. 

(इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें – Chandrayaan 3 Landing: चांद पर एक दिन पृथ्वी के 24 घंटे से कितना बड़ा होता है? सॉफ्ट लैडिंग के बाद सबसे पहले ये काम करेगा चंद्रयान-3



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *