Fashion

UP Bar Council Election Results Shivkishore Gaur Won President Post And Anurag Pandey Vice President ANN


UP Bar Council Election Results Declared: शिव किशोर गौड़ (Shivkishore Gaur) यूपी बार काउंसिल के अध्यक्ष (President) और अनुराग पांडेय उपाध्यक्ष (Anurag Pandey Vice President) चुने गए हैं. दोनों पदों के लिए चुनाव बार काउंसिल परिसर में रविवार को संपन्न हुआ. नए पदाधिकारियों का कार्यकाल अगले साल 20 अगस्त 2024 तक रहेगा. निर्वाचन अधिकारी और सदस्य सचिव राकेश पाठक ने बताया कि सभी 25 सदस्यों ने मतदान में हिस्सा लिया. अध्यक्ष पद के लिए चार सदस्यों ने नामांकन का पर्चा भरा. अखिलेश कुमार अवस्थी और इमरान माबूद खान के नाम वापस लेने से दो सदस्य मैदान में रह गए.

यूपी बार काउंसिल का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न

बुलंदशहर के खुर्जा निवासी शिवकिशोर गौड़ और प्रयागराज निवासी ए एन सिंह में अध्यक्ष पद का मुकाबला हुआ. शिवकिशोर गौड़ के पक्ष में 14 वोट पड़े. एक वोट को अवैध घोषित कर दिया गया. वोटों की गिनती के बाद शिव किशोर गौड़ को अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित कर दिया गया. इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर भी गहमाहमी के बीच चुनाव संपन्न हुआ. गौड़ यूपी बार काउंसिल उपाध्यक्ष पद के लिए चार सदस्यों ने नामांकन दाखिल किया.

अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर किसे मिली जीत?

जय नारायण पाण्डेय, अनुराग पांडेय, प्रशांत सिंह अटल और विनोद कुमार पांडेय ने उपाध्यक्ष की दावेदारी की. प्रशांत सिंह अटल और विनोद कुमार पांडेय की नाम वापसी से मैदान में जय नारायण पाण्डेय और अनुराग पांडेय बच गए. अनुराग पांडेय 13 वोट पाकर उपाध्यक्ष पद पर विजयी घोषित हुए. वर्तमान अध्यक्ष पांचूराम मौर्य सहित सभी सदस्यों ने विजयी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं और बधाई दी. नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की जीत का जोरदार जश्न मनाया गया.

Gyanvapi Mosque Case: ‘ज्ञानवापी की तरह मथुरा और आगरा की मस्जिदों की भी हो जांच’, कानपुर में बोले देवकीनंदन ठाकुर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *