Bastar Collector And SP Reach Kalepal Village Naxal Area First Time After Independence Appeal For Vote In Elections 2023 ANN
Bastar News: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के नक्सल प्रभावित कलेपाल गांव में पहली बार कलेक्टर की जन चौपाल लगी. देश की आजादी के बाद पहली बार इस गांव में कोई कलेक्टर ने बाकायदा ग्रामीणों के बीच बैठकर जन चौपाल लगाई. दरअसल, नक्सलियों के दहशत की वजह से इस क्षेत्र के गांवों तक कभी प्रशासन की टीम नहीं पहुंच पाई, लेकिन पहली बार बस्तर कलेक्टर कड़ी सुरक्षा के बीच इस गांव में पहुंचे और ग्रामीणों की समस्या सुनी. वहीं, विधानसभा चुनाव में बैखोफ होकर मतदान करने की ग्रामीणों से अपील की.
दरअसल 500 की आबादी वाले इस गांव में पिछले विधानसभा चुनाव में केवल 5% मतदान हुआ. इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान हो, इसके लिए बस्तर कलेक्टर जिला निर्वाचन की टीम लेकर पहुंचे और यहां मतदाता सूची का वाचन किया गया. जिन मतदाता का नाम छूटा है, उनको जोड़ने के निर्देश भी बीएलओ को दिए.
बीते चुनाव में में केवल 5% मतदान
कलेपाल गांव बस्तर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिले के सीमा के छोर पर स्थित है. इस गांव तक पहुंचने के लिए एक मार्ग दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण ब्लॉक से होकर जाता है. संवेदनशील इस कलेपाल गांव में नक्सल गतिविधियों के कारण विकास कार्य नहीं हुआ है. सड़क मार्ग के पुल-पुलिया को नक्सलियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. इस कलेपाल गांव में पहुंचने वाले बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम पहले कलेक्टर बने.
विजय दयाराम ने कलेपाल गांव के मतदान केंद्र की व्यवस्था का अवलोकन कर गांव के मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि गांव के विकास के लिए मतदान करना जरूरी है. अगर मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे तो जनप्रतिनिधि भी विकास कार्यों को गांव तक पहुंचाने में तत्पर होंगे.
ग्रामीणों से की मतदान की अपील
बस्तर कलेक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि कलेपाल गांव के पहुंचने के लिए सड़क बनाना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. सड़क के साथ-साथ अन्य विकास कार्य भी जल्द से जल्द गांव तक पहुंचाए जाएंगे. ग्रामीणों से चर्चा करते हुए उनकी अन्य मांग भी कलेक्टर ने सुनी और इसे पूरा करने का वादा किया. इधर कलेक्टर और बस्तर के एसपी जीतेंद्र मीणा ने इस नक्सल क्षेत्र में पैदल और बाइक से भम्रण किया.
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियों को सड़क और पुल-पुलिया के निर्माण के लिए प्रकरण बनाने के निर्देश दिए. कलेक्टर और एसपी ने कलेपाल के प्राथमिक और माध्यमिक शाला के छात्रों से भी मुलाकात की.