ABP News C Voter Survey On Chhattisgarh Elections Biggest Issue Unemployment Inflation Or Income
ABP Chhattisgarh C Voter Survey: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए राजनीतिक पार्टिया जोरशोर से तैयारी में जुट गई हैं. मतदाताओं को रिझाने के लिए बीजेपी लगातार प्रदेश में कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार को अलग-अलग मुद्दों पर घेरने की कोशिश कर रही है. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध, ट्राइबल इलाकों में धर्मांतरण और आरक्षण जैसे मुद्दों पर घेरने की कोशिश कर रही है. वहीं सीएम बघेल की अगुवाई में आगामी विधानसभा में बेहतर रिजल्ट के लिए सभी विधायकों को ग्राउंड जीरो पर उतकर काम करने को कहा है.
विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा क्या होगा, इस पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. विधानसभा चुनावों में छत्तीसगढ़ में चुनावी प्रमुख चुनावी मुद्दे क्या होंगे, इस पर एबीपी के लिए सी वोटर ने सर्वे किया है. वैसे तो छत्तीसगढ़ पूरे देश में बेरोजगारी दर के मामले सबसे कम है, लेकिन इस चुनाव में ये सबसे बड़ा मुद्दा होगा. सी वोटर में शामिल लोगों में से 30 फीसदी ने आगामी चुनाव में बेरोजगारी को सबसे बड़ा मुद्दा बताया है. बेरोजगारी के बाद महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा बनेगा, सर्वे में शामिल 26 फीसदी लोगों ने इसको दूसरा सबसे बड़ा मुद्दा बताया है.
भ्रष्टाचार को 8 फीसदी लोगों ने माना चुनावी मुद्दा
एबीपी न्यूज के सी वोटर में शामिल 10 फीसदी लोगों ने कमाई को भी चुनावी मुद्दों माना है. छत्तीसगढ़ विधानसभा में एक प्रदेश सरकार ने खुलासा किया था कि साल 2022-23 में प्रति व्यक्ति आय में 10.93 फीसदी अनुमानित वृद्धि दर्ज की जा सकती है. इसके अलावा 8 फीसदी लोगों ने भ्रष्टाचार को सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा बताया था, जबकि 26 फीसदी अन्य लोगों ने इस सवाल का जवाब ही नहीं दिया या फिर उन्हें सवाल समझ नहीं आया है.
सबसे बड़ा मुद्दा क्या ?
- बेरोजगारी- 30%
- महंगाई-26%
- कमाई -10%
- भ्रष्टाचार-8%
- अन्य-26%
डिस्क्लेमर: एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने छत्तीसगढ़ का पहला ओपिनियन पोल किया है . 18 जुलाई से 19 अगस्त तक सर्वे किया गया है, सर्वे में 7 हजार 679 लोगों से बात की गई है, सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
ये भी पढ़ें: ABP C Voter Survey: छत्तीसगढ़ में किसको CM बनाना चाहती है जनता? ABP C Voter के सर्वे में हैरान करने वाला खुलासा