Fashion

ABP News C Voter Survey On Chhattisgarh Voters Told Bhupesh Baghel First Choice For CM In Chhattisgarh


ABP Chhattisgarh C Voter Survey: छत्तीसगढ़ में साल के आखिर तक विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनावों में जीत दर्ज करने के लिए प्रदेश की प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस और बीजेपी सहित सभी सियासी पार्टियां एक्टिव मोड में आ गई हैं. इस बीच एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर सर्वे ने चौंकाने वाले आंकड़े जारी किये हैं. एबीपी न्यूज के सी वोटर ने ये सर्वे 18 जुलाई से 19 अगस्त तक 7 हजार 679 लोगों से बातचीत पर आधारित है. आगामी चुनावों में छत्तीसगढ़ के लोगों की नजर में पसंदीदा सीएम कौन है? इसको लेकर सी वोटर ने सर्वे किया है.

सी वेटर ने लोगों से सवाल पूछा कि आपके सीएम की पसंद कौन ? इसको लेकर जो रिजल्ट सामने आया है, वो चौंकाने वाले हैं. सर्वे में शामिल 49 फीसदी लोगों ने हालिया सीएम भूपेश बघेल को ही अपनी पहली पसंद बताई है. जबकि सर्वे रिपोर्ट में पूर्व सीएम रमन सिंह की लोकप्रियता में गिरावट दर्ज की गई है, सर्वे में शामिल सिर्फ 24 फीसदी लोगों ने उन्हें अगले सीएम के लिए पहली पसंद बताई है. इस सर्वे में बीते कुछ महीने पहले छत्तीसगढ़ मंत्रीमंडल में शामिल किये गये डिप्टी सीएम टीएस सिंह को भी शामिल किया गया.  टीएस सिंहदेव को 13 फीसदी लोगों ने सीएम के रुप में पहली पसंद बताई है. जबकि 14 फीसदी लोगों ने अन्य को आगामी छत्तीसगढ़ सीएम के रुप में अपनी पहली पसंद बताई है. 

सीएम की पसंद कौन ?

  • बघेल-49%
  • रमन सिंह-24%
  • टीएस सिंहदेव-13 %
  • अन्य-14%

ये भी पढ़ें: ABP C Voter Survey: भतीजे विजय बघेल को उम्मीदवार बनाकर क्या BJP ने सीएम बघेल को घर में घेरा? जानें जनता की राय



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *