News

Congress Reshuffle Its Top Decision-Making Body And Made Some Surprise Additions


Congress Panel Reshuffle: देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस ने अपनी कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) को पुनर्गठित किया है. पार्टी ने आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए इसमें कुछ चौंकाने वाले बदलाव किए हैं. 39 सदस्यीय पैनल में नाराज चल रहे सचिन पायलट को भी शामिल किया गया है. पायलट को कमेटी में शामिल करने का उद्देश्य राजस्थान चुनाव से पहले उन्हें को शांत करना है. 

बता दें कि पायलट ने अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ विद्रोह कर दिया था, जिसके बाद उन्हें उपमुख्यमंत्री और राजस्थान कांग्रेस प्रमुख के पद से हटा दिया गया था. पायलट के अलावा कमेटी में आनंद शर्मा और शशि थरूर को भी जगह मिली है.  

आनंद शर्मा और शशि थरूर CWC में शामिल
कमेटी में जगह पाने वाले आनंद शर्मा और शशि थरूर उन नेताओं में शामिल थे, जिन्होंने तत्कालीन पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी को पत्र लिखकर उन मुद्दों को उठाया जो पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे थे. हालांकि, थरूर ने बाद में कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव भी लड़ा. वह मल्लिकार्जुन खरगे से हार गए थे.

दीपा दास और सैयद नसीर हुसैन को मिली जगह
पैनल में दीपा दास मुंशी और सैयद नसीर हुसैन को भी जगह मिली है. दीपा पश्चिम बंगाल से पूर्व सांसद और अनुभवी कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत प्रिया रंजन दास मुंशी की पत्नी हैं, जबकि हुसैन राज्यसभा सदस्य हैं. वह इससे पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट के रूप में काम कर चुकी हैं.

तीन युवा नेताओं को मिली जगह
इस साल की शुरुआत में पार्टी के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने कहा था कि पार्टी के आधे पदाधिकारियों की उम्र 50 से कम होनी चाहिए,  जबकि नई सीडब्ल्यूसी में केवल तीन नेताओं की उम्र 50 साल से कम है. इनमें सचिन पायलट, गौरव गोगोई और के पटेल शामिल हैं.

सीडब्ल्यूसी में शामिल हुई प्रियंका गांधी 
प्रियंका गांधी वाड्रा को भी सीडब्ल्यूसी में शामिल किया गया है. सूत्रों का कहना है कि वह उत्तर प्रदेश के प्रभारी पद की जिम्मेदारियों से मुक्त हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें- Congress Panel Reshuffle: सचिन पायलट को बड़ी जिम्मेदारी देने वाली है कांग्रेस! CWC में क्या इसलिए किया गया शामिल?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *