Fashion

Delhi Weather 19 August Update IMD Forecast Today Rain Alert In Delhi NCR


Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में सुबह से ही अच्छी बारिश हो रही है. बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल रही है. अचानक हुई आंधी-बारिश से दिल्ली-नोएडा का मौसम भी सुहावना हो गया है. अगस्त महीने में अब तक कम ही बारिश हुई. मौसम विभाग ने हल्की बारिश की संभावना जताई थी. सुबह हुई बारिश से लोगों को कई दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.

भारत मौसम विभाग के अनुसार मौसम के बदले रुख से तापमान में बढ़ोतरी के संकेत नहीं हैं. शनिवार यानी आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहा. मौसम विभाग के अनुसार मानसून की लाइन पहाड़ों में सक्रिय है, इस वजह से वहां खूब बारिश हो रही है, जबकि दिल्ली में अभी ब्रेक लगा हुआ है. मौसम विभाग ने 29 अगस्त तक राजधानी में बारिश न होने की संभावना जताई है. हालांकि, इस दौरान बूंदाबांदी और हल्की बारिश हो सकती है.

अगस्त में सामान्य से 41 प्रतिशत कम बारिश
मार्च से जुलाई तक हर महीने दिल्ली में सामान्य से अधिक का रिकॉर्ड बना रही बरसात इस महीने माइनस में आ गई है. मौसम विभाग के आंकड़े बताते हैं कि सफदरजंग में अब तक सामान्य से 41 प्रतिशत कम वर्षा दर्ज की गई है. पालम, लोधी रोड, रिज क्षेत्र और आयानगर का हाल भी ऐसा ही है. दिल्ली में इस बार मानसून सामान्य से दो दिन पहले 25 जून को आ गया था. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 15 अगस्त तक के दिनों में सामान्य तौर पर 120.2 मिमी वर्षा होनी चाहिए थी, लेकिन इसकी तुलना में सिर्फ 71.5 मिमी हुई है जो सामान्य से 41 प्रतिशत कम है.

यह भी पढ़ें: Delhi Politics: INDIA गठबंधन के बीच गहरी होने लगी दरार! कांग्रेस ने AAP के खिलाफ LG से की जांच की मांग



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *