Sports

Gadar 2 Box Office Collection Day 8 Sunny Deol Starrer Beats KGF 2 Bahubali 2 Behind After Pathaan Earned This Much On 8th Day


Gadar 2 Box Office Collection Day 8: KGF 2 और 'बाहुबली 2' को छोड़ 'पठान' के पीछे पहुंची गदर 2, 8वें दिन कर ली इतनी कमाई 

Gadar 2 Box Office Collection Day 8: गदर 2 ने बनाया बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड

नई दिल्ली:

Gadar 2 Box Office Collection Day 8: बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 का कहर जारी है. इसी बीच दूसरे वीकेंड की शुरुआत बीते दिन हो गई है, जिसके चलते एक बार फिर सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल, गदर 2 ने हफ्तेभर की कमाई से 284 करोड़ की कमाई की थी, जो कि पठान के 378 करोड़ के कलेक्शन के बाद आती है. हालांकि गदर 2 ने केजीएफ 2 की 268 करोड़ और बाहुबली 2 का 247 करोड़ का रिकॉर्ड तोड़ कर अपने नाम कर लिया है, जो कि तारीफ के काबिल है. इसी बीच आठवें दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है, जो फैंस को और भी खुश कर देगा. 

यह भी पढ़ें

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर के मुताबिक, गदर 2 ने आठवें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को 19.5 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 304.13 करोड़ हो गई. इतना ही नहीं हिंदी नेट फिल्म में 300 करोड़ कमाने वाली गदर 2 12वीं फिल्म है. वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो गदर 2 ने 369 करोड़ रुपए की कमाई दुनियाभर में कर ली है. जबकि फिल्म का बजट केवल 80 करोड़ का है. 

हफ्तेभर की कमाई की बात करें तो पहले दिन 40 करोड़, दूसरे दिन 43.08 करोड़, तीसरे दिन 51.7 करोड़, चौथे दिन 38.7 करोड़, पांचवे दिन 55.40 करोड़, छठे दिन 32 करोड़ और सातवें दिन 23.28 करोड़ की कमाई करके गदर 2 ने सात दिनों में 284.63 करोड़ की कमाई की है, जो कि पठान के बाद दूसरे नंबर पर आता है. 

बता दें, साल 2001 में आई गदर का सीक्वल गदर 2 है, जिसमें एक बार फिर तारा सिंह और सकीना के रोल में सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी देखने को मिली है. 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *