News

Stolen Idol From Tamil Nadu Temple Traced In US After 23 Years – तमिलनाडु के मंदिर से चोरी प्रतिमा का 23 साल बाद अमेरिका में पता चला


तमिलनाडु के मंदिर से चोरी प्रतिमा का 23 साल बाद अमेरिका में पता चला

मंदिर से वर्ष 2,000 में भगवान मुरुगन की प्रतिमा को चुरा लिया गया था. (प्रतीकात्मक)

चेन्नई :

तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले के थाचूर गांव में पल्लव युग के बाद के मंदिर से कथित तौर पर चोरी भगवान मुरुगन (सूब्राहमण्या) की एक प्रतिमा का 23 वर्ष बाद अमेरिका में पता लगाया गया. राज्य के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) की प्रतिमा शाखा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने अमेरिका की होमलैंड सिक्योरिटी इंवेस्टिगेशंस (एचएसआई) के पास उपलब्ध प्रतिमाओं की एक सूची के साथ इसकी पुष्टि की है.

यह भी पढ़ें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *