Fashion

SSB Arrested Two Bangladeshi From Indo-Nepal Border In Madhubani Ann


मधुबनी: जिले के जयनगर मुख्यालय स्थित एसएसबी (SSB) की 48वीं वाहिनी को एक बड़ी सफलता मिली है. जयनगर के कार्यक्षेत्र भारत-नेपाल सीमा चौकी जानकीनगर इलाके में एसएसबी के जवानों ने दो बांग्लादेशी नागरिकों (Bangladeshi Citizen) को गिरफ्तार किया है. इनका नाम मोहमद तौरिकुल इस्लाम और मोहमद आलमगिर हुसैन है. बताया जा रहा है कि भारत-नेपाल सीमा पर अवैध रूप से हो रही तस्करी को रोकने के लिए एसएसबी जवान अभियान चला रहे थे. इस दौरान एसएसबी को गुप्त सूचना मिली थी. इस गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जो भारत से नेपाल जाने के फिराक में थे.

भारत से नेपाल जाते समय पकड़ा गया- एसएसबी 

एसएसबी के उप-कमांडेंट विवेक ओझा ने बताया कि एसएसबी के 48वीं वाहिनी ने गुप्त सूचना और निर्देशानुसार त्वरित कार्यवाई करते हुए जानकीनगर प्रभारी व पांच अन्य कार्मिकों के द्वारा की गई कार्रवाई में हरलाखी के थाना क्षेत्र से लगभग दस किलोमीटर की दूरी पर एसएसबी की बाह्य सीमा चौकी सिमरारी इलाके में मैनाथ पुर बाजार के समीप दो बांग्लादेशी नागरिकों को भारत से नेपाल जाते समय पकड़ा गया. इनका नाम मोहमद तौरिकुल इस्लाम और मोहमद आलमगिर हुसैन बताया जा रहा है. पकड़े गए दोनों लोगों को अग्रिम कार्रवाई  के लिए भेज दिया गया है.

‘अपराधों की रोकथाम के लिए एसएसबी प्रयासरत है’

मामले के बारे में जानकारी देते हुए 48वीं के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिए नाका, पेट्रोलिंग के माध्यम से निरंतर प्रयासरत हैं. मामले की सही से जांच के लिए पूर्ण जानकारी प्राप्त की जा रही है. अवैध रूप से हो रही तस्करी और राष्ट्रहित के किसी भी खतरे को रोकने के लिए एसएसबी हमेशा तैयार है. वहीं, आपको बता दें कि इससे पहले भी उज़्बेकिस्तान, सूडान, अमेरिका सहित कई देश के लोग इंडो-नेपाल सीमा पर पकड़े जा चुके हैं.

ये भी पढे़ं: Bihar Education Department: बिहार के अधिकतर सरकारी स्कूलों में बेरंग हैं ब्लैकबोर्ड, शौचालय खराब, रिपोर्ट में खुलासा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *