Bijnor A Leopard Death In Road Accident In Uttar Pradesh
Bijnor Leopard Death News: यूपी के बिजनौर जिले में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक मादा तेंदुए की मौत हो गई. बिजनौर जिले के रेहड़ थाना क्षेत्र में तेंदुआ राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर शुक्रवार सुबह मृत पाया गया. वन अधिकारियों के मुताबिक, तेंदुआ एक मादा है, जिसकी उम्र तीन साल से चार साल के बीच है. बताया जा रहा है कि सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तेंदुआ की मौत हो गई. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला वन कार्यालय भेज दिया गया है.
वन अधिकारियों ने इस बारे में बताया कि उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है और वाहन की पहचान करने की कोशिश जारी है. एसडीओ ने बताया कि मादा तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सूत्रों के अनुसार तेंदुआ पिछले 10 दिनों से इलाके में घूम रहा था, जिससे लोगों में दहशत फैल गई थी. बता दें पिछले पांच महीनों में रेहड़ थाना क्षेत्र में तेंदुए ने हमला कर तीन बच्चों समेत चार लोगों को मौत घाट उतारा था.
पकड़ में आया खूंखार तेंदुआ
इससे पहले पिछले दिनों बलरामपुर में खूंखार तेंदुए को पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. वन विभाग ने काफी मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ने में कामयाबी हासिल की. आपको बता दें कि सुहेल वन्यजीव प्रभाग में तेंदुए का खौफ पिछले 15 दिनों से जारी थी. इस पकड़े गए तेंदुए ने पिछले 15 दिनों में हमला कर दर्जन भर से ज्यादा लोगों को घायल कर दिया था. बुधवार को इस तेंदुए ने हमला कर दो बच्चों सहित 5 लोगों को घायल कर दिया. झाड़ी में छिपे बैठे तेंदुए ने अचानक बच्चों पर धावा बोल दिया. तेंदुए ने तीन अन्य ग्रामीणों को भी घायल कर दिया. घायलों में विजय और परमात्मा को तुलसीपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें:
UP Politics: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर फिर बरसे मायावती के भतीजे आकाश आनंद, लगाया गंभीर आरोप