Fashion

Mukhtar Ansari Daughter-in-law Nikhat Ansari Released From Chitrakoot Jail After 6 Months


Mukhat Ansari News: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बेटे और विधायक अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) की पत्नी निकहत अंसारी (Nikhat Ansari) 6 महीने बाद जेल से बाहर आ गई है. सुप्रीम कोर्ट (Suprem Court) से जमानत मिलने के बाद गुरुवार की शाम निकहत चित्रकूट की जेल से बाहर आई, जहां उसका परिवार पहले से ही उसे घर ले जाने के लिए आया था. परिवार के साथ निकहत का बेटा भी मौजूद था, जिसे देखते ही निकहत ने उसे गले से लगा लिया. निकहत अंसारी को जेल में बंद अपने पति अब्बास अंसारी से गैर कानूनी तरीके से मिलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उस वक्त उनके पास से कुछ विदेश मुद्रा और मोबाइल फोन भी मिले थे. 

सुप्रीम कोर्ट ने 11 अगस्त को निकहत की याचिका पर सुनवाई करते हुए उसकी जमानत याचिका को मंजूर कर लिया था. जस्टिस एएस बोपन्ना और जस्टिस एमएम सुंदरेश की बेंच ने ये कहते हुए उसकी जमानत को मंजूर किया कि वो एक महिला है और उसका एक साल का बच्चा भी है. हालांकि कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता के खिलाफ जो आरोप लगाए गए हैं उसे हम उचित मानते हैं, ऐसे में ट्रायल कोर्ट द्वारा जो उचित शर्ते लगाई जा रही है उनमें उसके अपराध को ध्यान में रखते हुए एक शर्त ये भी होगी कि वो बिना ट्रायल कोर्ट की अनुमति के अपने पति से जेल में मुलाकात नहीं कर सकती है. 

सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने 29 मई को उसकी जमानत याचिका को ये कहते हुए खारिज कर दिया था कि उस पर लगे आरोप बेहद गंभीर है ऐसे में उसे जमानत नहीं दी जा सकती है, जिसके बाद निकहत ने हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती थी. 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने उसकी चजमानत याचिका मंजूर कर ली. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 17 अगस्त की शाम को निकहत अंसारी को जमानत पर रिहा कर दिया गया, जिसके बाद वो अपने परिवार के साथ घर चली गई.  

जानें क्या है पूरा मामला?

अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत पिछले 6 महीनों से जेल में बंद थी,उस पर आरोप थे कि वो गैरकानूनी तरीक से अपने पति से जेल में मुलाकात करती थी, 10 फरवरी को चित्रकूट जेल में छापा मारकर उसे अब्बास अंसारी के पास से गिरफ्तार किया गया था. इस पूरे मामले में जेल प्रशासन के भी कई अधिकारियों की मिली भगत सामने आई थी. ये अधिकारी बिना लिखा-पढ़त के ही कानून को ताक पर रखकर अब्बास अंसारी से निकहत की मुलाकात कराते थे. इस दौरान निकहत अक्सर घंटों पति के साथ समय बताती थी. ये मामला सामने आने के बाद जिम्मेदार जेल कर्मचारियों को भी निलंबित कर दिया गया था. 

UP Politics: ‘मिशन 80’ में जुटी बीजेपी, सुनील बंसल लखनऊ में करेंगे बैठक, इस सीटों के लिए बनेगी खास रणनीति



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *