Ghulam Nabi Azad Hindu Muslim Statement Ayodhya Saints Jagadguru Paramhans Acharya Mahant Raju Das Reaction | UP News: गुलाम नबी आजाद के बयान के समर्थन में आए अयोध्या के संत, कहा
Ayodhya News: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) के एक बयान की खूब चर्चा हो रही है. उन्होंने कहा है कि हिंदू (Hindu) धर्म बहुत पुराना है और इस्लाम (Islam) सिर्फ 1500 साल पहले आया है. सभी हिंदू से कन्वर्ट हुए हैं. अब उनके इस बयान को उत्तर प्रदेश (UP) के अयोध्या के संतों ने सराहा है. हनुमानगढ़ी (Hanuman Garhi) के महंत राजू दास (Raju Das) ने कहा है कि डीएनए कर लो सब के सब भारत में रहने वाले मुसलमान हिंदू ही निकलेंगे.
इसके अलावा जगदगुरु परमहंस आचार्य ने कहा है कि राजनीतिक दृष्टिकोण भले कुछ हो लेकिन गुलाम नबी आजाद ने बहुत बड़ी सच्चाई सामने रखी है. फिलहाल गुलाम नबी आजाद के बयान को लेकर अयोध्या में बहुत चर्चा हो रही है. एक सभा में बोलते हुए गुलाम नबी आजाद ने कहा कि इस्लाम आया ही है 1500 साल पहले और हमारे हिंदुस्तान में हिंदू धर्म बहुत पुराना है. बाहर से आएं होगे 10-20, जो उनकी (आक्रमणकारियों) फौज के साथ थे. बाकी तो सभी मुसलमान हिंदू धर्म से ही कन्वर्ट हुए हैं.
‘कश्मीर में 600 साल पहले कौन मुसलमान था?’
गुलाम नबी आजाद ने आगे कहा कि इसकी सबसे बड़ी मिसाल हमारे कश्मीर में है. कश्मीर में 600 साल पहले कौन मुसलमान था? सारे कश्मीरी पंडित थे. सब कन्वर्ट होकर मुसलमान बन गए. हमारे हिंदू भाई शव को जलाते हैं, राख को नदी में प्रवाहित करते हैं. हमारे यहां मुसलमान मरने के बाद जमीन के अंदर दफन होता है. हम सभी का शरीर तो इसी भारत माता की मिट्टी में मिल जाता है, तो कहां हिन्दू कहां मुसलमान. सब यहीं मिटटी में मिल जाते हैं. गुलाम नबी आजाद के इस बयान का वीडियो भी सोशल मीडियो पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- Ayodhya News: रामलला के पुजारियों और सेवादारों को बड़ा तोहफा, मिलेंगी सरकारी कर्मचारियों जैसी सुविधाएं