Fashion

Kubereshwar Dham Pandit Pradeep Mishra Thanks Congress Sajjan Singh Verma For Road Repair ANN


Pradeep Mishra on Sajjan Singh Verma: पूरे देश भर में सीहोर वाले अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालु इंतजार करते हैं. बुधवार को सीहोर जिला मुख्यालय पर निकल रही कांवड़ यात्रा में भी देश भर से करीब 5 लाख से ज्यादा शिव भक्त सीहोर पहुंचे, लेकिन देशभर के लिए आस्था का केंद्र बने पंडित प्रदीप मिश्रा कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा को धन्यवाद देते नजर आ रहे हैं. 

अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे सज्जन सिंह वर्मा को धन्यवाद दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

कीचड़ भरी सड़क को ठीक करवाया
बता दें, इछावर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हेमा चितावलिया गांव में कुबेरेश्वर धाम स्थित है. जिला मुख्यालय से कुबेरेश्वर धाम की दूरी महज 11 किलोमीटर है. पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेश्वर धाम आश्रम पर हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु देश के अलग-अलग प्रदेशों से आते हैं, जबकि रविवार-सोमवार को तो यहां श्रद्धालुओं का तांता ही उमड़ जाता है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 2 लाख से ज्यादा पहुंचती है. इंदौर-भोपाल हाईवे से कुबेरेश्वर धाम के दो किलोमीटर मार्ग पर पक्की सड़क नहीं होने की वजह से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है. 

सज्जन वर्मा ने डलवाई मुरम
बीते दिनों शहर के जनप्रतिनिधि अक्षत कासट ने फोन पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को कीचड़ से सने मार्ग की स्थिति से अवगत कराया था. इसके बाद सज्जन सिंह वर्मा कुबेरेश्वर धाम पहुंचे और वहां अपने व्यय से मुरम डलवाई. इससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को कुछ हद तक राहत मिली. सड़क पर मुरम डल जाने की वजह से बुधवार को कांवड़ यात्रा में आए लाखों श्रद्धालुओं को राहत मिली है.

यह बोले पंडित प्रदीप मिश्रा
अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा को साधुवाद दिया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि मैं जब सीहोर आया तो मुझे जानकारी मिली कि कुबेरेश्वर धाम खराब रोड की वजह से श्रद्धालुओं को परेशानी आ रही है. मैं धन्यवाद दूंगा आदरणीय सज्जन भइया को जिन्होंने इस रोड निर्माण में एक सहभागिता निभाई और मुरम डलवाकर उस पर रोलर चलवाकर उसे ऊंचा करवाया. उसके लिए बहुत-बहुत साधुवाद है और धन्यवाद देता हूं कि उनकी विचार दृष्टि इस कुबेश्वर धाम के प्रति जागरुक हुई और वे अग्रणी आए, इसके लिए बहुत-बहुत साधुवाद.

यह भी पढ़ें: MP News: दिग्विजय सिंह के हिंदुत्व वाले बयान पर CM शिवराज का पलटवार, बोले- ‘वोट की फसल काटने के लिए…’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *