Uttarakhand News: देहरादून से उत्तरकाशी आ रही बस सड़क से उतरकर पेड़ पर अटकी, हादसे में 20 यात्री घायल
<p style="text-align: justify;"><strong>Accident in Uttarakhand:</strong> उत्तराखंड के कई जिलों में इन दिनों बारिश आफत बनकर बरस रही है. जिस कारण कई जगहों पर लैंड स्लाइड के चलते सड़कें बंद हो गई हैं. वहीं उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार देहरादून से उत्तरकाशी आ रही परिवहन निगम की बस मंगलवार को मौरिमाणा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, वहीं इस हादसे में 20 लोग घायल हो गए.</p>
<p style="text-align: justify;">मिल रही जानकारी के अनुसार मौरियाणा के पास पहाड़ों पर चल रही बस अचानक सड़क से उतरकर पेड़ पर अटक गई. जिसमें 20 लोगों की घायल होने की सूचना है. हादसे की जानकारी होते ही थाना छाम थात्युद और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद बस में सवार यात्रियों को सुरक्षित निकाल कर उनका रेस्क्यू किया गया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सड़क से उतरकर पेड़ पर अटकी बस</strong></p>
<p style="text-align: justify;">दरअसल, मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे उत्तराखंड परिवहन निगम की सर्विस बस देहरादून से उत्तरकाशी के लिए रवाना हुई थी. ये बस सवारियों से खचाखच भरी हुई थी. जिस समय ये हादसा हुआ, उस समय बस में 20 लोग सवार थे. बस के ड्राइवर ने अचानक नियंत्रण खो दिया और सड़क से उतरकर पेड़ पर अटक गई. गनीमत ये रही कि एक बड़ा हादसा टल गया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मलबे के कारण बंद है बद्रीनाथ नेशनल हाईवे</strong></p>
<p style="text-align: justify;">वहीं बता दें कि उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा आने की वजह से गाड़ियों की आवाजही रोकने का फैसला लेना पड़ा है. जिसके बाद से ही इसकी सफाई और यातायात को शुरू करने की कोशिश जारी है. फिलहाल राजमार्ग पर मलबा आने के कारण कई जगहों पर सैकड़ों की तादाद में यात्री फंसे हुए हैं. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः </strong></p>
<p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/rishikesh-karnaprayag-railway-tunnel-filled-with-water-due-to-heavy-rainfall-near-kashipur-114-staff-rescued-ann-2473656"><strong>Uttarakhand Weather: ऋषिकेश और कर्णप्रयाग के बीच बन रही रेल सुरंग में भरा बारिश का पानी, घंटों मशक्कत के बाद 114 स्टाफ का रेस्क्यू</strong></a></p>
Source link