President Droupadi Murmu Approves 76 Gallantry Awards Including Four Kirti Chakras 11 Shaurya Chakras
President Approves Gallantry Awards: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 77वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर (14 अगस्त को) सशस्त्र बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) के कर्मियों के लिए चार कीर्ति चक्र (मरणोपरांत) और 11 शौर्य चक्र समेत 76 वीरता पुरस्कारों को मंजूरी दी है. 11 शौर्य चक्र में से पांच मरणोपरांत हैं. अशोक चक्र के बाद कीर्ति चक्र और शौर्य चक्र भारत के दूसरे और तीसरे सबसे बड़े शांतिकालीन वीरता पुरस्कार हैं.
रक्षा मंत्रालय ने बयान में दी ये जानकारी
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वतंत्रता दिवस 2023 की पूर्व संध्या पर सशस्त्र बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कर्मियों के लिए 76 वीरता पुरस्कारों को मंजूरी दी है. इनमें चार कीर्ति चक्र (मरणोपरांत), पांच मरणोपरांत सहित 11 शौर्य चक्र, दो बार टू सेना मेडल (वीरता), 52 सेना पदक (वीरता), 3 नौसेना पदक (वीरता) और चार वायु सेना पदक (वीरता) शामिल हैं.”
इन्हें मिला मरणोपरांत कीर्ति चक्र
बयान में कहा गया है कि मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित होने वालों में दिलीप कुमार दास, राज कुमार यादव, बब्लू राभा और संभा रॉय हैं. ये सभी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कर्मी थे.
इन्हें मिला मरणोपरांत शौर्य चक्र
शौर्य चक्र (मरणोपरांत) प्राप्त करने वाले पांच कर्मियों में सेना के विमानन स्क्वॉड्रन मेजर विकास भांभू और मेजर मुस्तफा बोहरा शामिल हैं, राजपूताना राइफल्स के हवलदार विवेक सिंह तोमर और राष्ट्रीय राइफल्स के राइफलमैन कुलभूषण मंटा को भी यह पुरस्कार प्रदान किया गया है.
राष्ट्रपति ने 30 मेंशन इन डिस्पैचेस को भी दी मंजूरी
बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति ने सेना के लिए 30 मेंशन इन डिस्पैचेस को भी मंजूरी दी है, जिसमें आर्मी डॉग मधु (मरणोपरांत) और एक वायु सेना कर्मी को विभिन्न सैन्य अभियानों में अहम योगदान के लिए शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें- जश्न ए आजादी…लाल किले से पीएम मोदी का होगा 10वां संबोधन, समारोह में शामिल होंगे ये खास मेहमान, देखें पूरा शेड्यूल