News

Independence Day 2023 1700 Special Guests Invited For 15th August Program At Red Fort


Independence Day Guests List: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर 15 अगस्त को दिल्ली के लाल किले में आयोजित विशेष कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देशभर से 1700 खास मेहमानों को आमंत्रित किया गया है. इसमें केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी भी शामिल हैं. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुनने के लिए आमंत्रित 1,700 विशेष अतिथियों में जल जीवन मिशन, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, अमृत सरोवर योजना और सेंट्रल विस्टा परियोजना जैसे विभिन्न प्रमुख कार्यक्रमों से जुड़े लोग शामिल हैं.

विज्ञप्ति में यह भी बताया गया कि समारोह का हिस्सा बनने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को आमंत्रित करने की पहल सरकार ने अपनी जनभागीदारी दृष्टि के अनुरूप की है. विशेष अतिथियों को नई दिल्ली में राष्ट्रीय समर स्मारक और प्रधानमंत्री संग्रहालय को देखने का अवसर मिलेगा.

आमंत्रित किए गए लोगों में  गावों के सरपंच, टीचर, नर्स, किसानों से लेकर मछुआरे और केंद्र के सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के कंस्ट्रक्शन में योगदान देने वाले मजदूर भी शामिल हैं. इसके अलावा, खादी सेक्टर के वर्कर, राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्नातिल टीचर्स, बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (बीआरओ) के कर्मचारी और विभिन्न राज्यों में अमृत सरोवर एवं हर घर जल योजना प्रोजेक्ट में शामिल लोग भी स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित हैं. वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के जरिए सरकार सीमीवर्ती इलाकों पर मौजूद गांवों के लोगों को रहन-सहन के तौर-तरीकों को उन्नत करके उन्हें सशक्त करने का काम कर रही है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *