Fashion

BJP MP And MLA From Western UP May Switch To RLD Ahead Of Lok Sabha Elections 2024


Mission 2024: लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए (NDA) बनाम इंडिया (INDIA) गठबंधन की लड़ाई में जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल (RLD) केंद्र बिंदु बनी हुई है. अभी तक दो सियासी घटनाक्रम से जयंत चौधरी के एनडीए गठबंधन में शामिल होने की अटकलें लग रही थीं. अब रालोद के ताजा बयान से उत्तर प्रदेश की सियासत में सनसनी मच गई है. रालोद का कहना है कि बीजेपी (BJP) में बड़ी सेंधमारी हो सकती है.

जयंत चौधरी के करीबी और व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने कहा कि पश्चिमी यूपी के बीजेपी सांसद और विधायक रालोद के संपर्क में हैं. उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव से पहले बड़े जनाधार वाले नेताओं को बीजेपी में भविष्य सुरक्षित नहीं दिखाई दे रहा है. इसलिए लोकसभा चुनाव से पहले पाला बदलकर रालोद का दामन थाम सकते हैं.

बीजेपी में हो सकती है सेंधमारी

रोहित अग्रवाल के मुताबिक पश्चिमी यूपी के 2-3 बीजेपी सांसदों ने लोकसभा का रालोद खेमे से टिकट मांगा है. उन्होंने आगे कहा कि 5-6 बीजेपी विधायक लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं. उन्होंने आगे बताया कि बीजेपी विधायकों की टिकट बंटवारे में लॉटरी नहीं निकलनेवाली है. इसलिए अभी से लोकसभा का टिकट पक्का कर लेना चाहते हैं. रालोद से बात तय होने के बाद विधायक भी बीजेपी का साथ छोड़ सकते हैं. बता दें कि चुनावों से पहले नेताओं का पाला बदलना कोई नहीं बात नहीं है.

रालोद के बयान से मचा बवाल

अभी तक ज्यादातर सत्ता पक्ष से जुड़ने का अंसतुष्ट या बागी नेताओं का रुझान दिखाई देता है. लेकिन रालोद के आरोप से माना जा रहा है कि बीजेपी खेमे में भी सभी कुछ ठीक नहीं चल रहा है. जयंत चौधरी की तरफ से अभी पुष्टि नहीं हुई है. बीजेपी छोड़नेवालों नेताओं को रालोद में शामिल होने के बाद लोकसभा का टिकट मिलेगा या नहीं. एक विधान परिषद सदस्य भी अपने बेटे के लिए रालोद में भविष्य सुरक्षित देख रहे हैं. लोकसभा चुनाव का वक्त करीब आने के साथ उत्तर प्रदेश की सियासत में जयंत चौधरी प्रासंगिक बने हुए हैं. 

Lok Sabha Election 2024: यूपी में सीट बंटवारे को लेकर बढ़ सकती हैं INDIA की मुश्किलें, रालोद ने कर दी बड़ी मांग
 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *