Fashion

Indian Railways Raigarh Local Express And Passenger Trains Delayed Due To Maintenance Work ANN


Raigarh News: मेनटेनेंस के कारण रेलवे ने लोकल सहित एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रूट में चलने वाली बिलासपुर-रायगढ़ मेमू लोकल, गोदिया-झारसुगड़ा पैसेंजर, टाटानगर एक्सप्रेस जैसे ट्रेनों छोटे से बड़े स्टेशन तक रोजाना चलती हैं. इनमें हजारों की संख्या में यात्री रायगढ़ पहुंचते हैं और देर शाम तक अपने घर तक लौट जाते हैं. सक्ती में मेनटेनेंस के कारण इन ट्रेनों के साथ कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. ऐसे में सुबह टिटलागढ़ बिलासपुर से यात्री लेकर रायगढ़ पहुंच रही है. इसके बाद यही गाड़ी शाम को बिलासपुर की ओर जा रही है. अब छोटे स्टेशनों के यात्री एक ट्रेनें के भरोसे हो गए हैं. यह सिलसिला अब 22 अगस्त जारी रहेगा.

मेनटेनेंस के कारण कारण लोकल एक्सप्रेस गाड़ियों को कैंसल कर दिया गया है. ऐसे में अब बिलासपुर-रायगढ़ के बीच सफर करने के लिए गिनती की ट्रेनें बच गई हैं. लोकल ट्रेन के नाम पर सुबह चलने वाली टिटलागढ़ पैसेंजर अप और डाउन चल रही है. इसके अलावा, कोई और ट्रेन पैसेंजर हॉल्ट के लिए नहीं है. एक्सप्रेस ट्रेने चल रही है मगर इसके समय का कोई ठिकाना नहीं रह गया है. 

मेनटेनेंस के कारण सुबह 5 बजे हावड़ा से मुंबई जाने वाली मेल एक्सप्रेस करीब 12 बजे रवाना हुई. इसी तरह सुबह रायगढ़ से जाने वाली 22170 हमसफर एक्सप्रेस 2 बजे रायगढ़ आई. जबकि यह सुबह 5 बजे रायगढ़ पहुंचती है. 11.45 पर रायगढ़ से बिलासपुर की ओर जाने वाली उत्कल करीब शाम 6 बजे रायगढ़ पहुंची. इसी तरह झारसुगड़ा की ओर जाने वाली उत्कल शाम 5 बजे रायगढ़ आई. एक्सप्रेस ट्रेनों के लेटलतीफी से और परेशानी बढ़ गई है.

आजाद हिन्द डाउन 12 घंटे लेट
मेंटेंनेस के नाम पर डेढ़ दर्जन गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है. ऐसे में गिनती की ट्रेनों रूट में दौड़ रही है. जो एक्सप्रेस चल रही है, उसमें भी लेटलतीफी परेशानी बन गया है. लोकल में सिर्फ टिटलागढ़ चल रहा है. उत्कल, साउथ बिहार को लेट चलने की बात कही गई है. मगर शुक्रवार को शाम में रायगढ़ आने वाली 12129 आजाद हिन्द करीब 12 घंटे से अधिक समय से विलंब चल रहा है. गाड़ी शाम साढ़े 6 बजे आने के बजाए अगले दिन सुबह आएगी. रनिंग ट्रेनों के विलंब होने से यात्री परेशान हो रहे है.

 यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: नक्सलगढ़ के युवाओं ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान पर बनाया वीडियो, नक्सल मुक्त बस्तर का दिया संदेश



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *