Sports

Bhola Shankar Box Office Collection Day 1 Chiranjeevi Starrer Collects Double Earning From Akshay Kumar Omg 2 


Bholaa Shankar Box Office Collection Day 1: OMG 2 से डबल ओपनिंग कर आगे निकली साउथ की भोला शंकर, देखें कलेक्शन

Bholaa Shankar Box Office Collection Day 1: फिल्म ने कर ली इतनी कमाई

नई दिल्ली:

Bhola Shankar Box Office Collection Day 1: साउथ की फिल्मों का भले ही प्रमोशन ज्यादा ना देखने को मिला हो. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की चर्चा जोरों पर रहती है. जहां हाल ही में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के साथ रिलीज हुई ब्रो ने ताबड़तोड़ ओपनिंग करके लोगों का ध्यान खींचा था तो वहीं अब सुपरस्टार चिरंजीवी की भोला शंकर ने अक्षय कुमार की ओएमजी 2 से डबल कमाई पहले दिन करके लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया है. हालांकि आने वाले दिनों में आंकड़ा कितना बदलता है यह देखना भी दिलचस्प होगा. 

यह भी पढ़ें

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर के अनुसार, भोला शंकर ने पहले दिन 20 करोड़ की शुरुआती कमाई की है. जबकि वीकेंड पर यह कमाई बढ़ सकती है. वहीं ओएमजी 2 की बात करें तो पहले दिन अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ने केवल 9 करोड़ की कमाई की है, जो कि भोला शंकर की आधी है. 

ओएमजी 2 का रिव्यू: देखें वीडियो

बता दें, बॉक्स ऑफिस पर भोला शंकर  और ओएमजी 2 के अलावा रजनीकांत की जेलर और सनी देओल की गदर 2 भी रिलीज हुई है. जबकि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और साउथ की फिल्म ब्रो लगातार कमाई करती हुई नजर आ रही है. 

भोला शंकर की बात करें तो 101 करोड़ के बजट में बनीं इस फिल्म में चिरंजीवी के अलावा तमन्ना भाटिया, कीर्ति सुरेश, वेनेला किशोर नजर आ रहे हैं. जबकि यह साल 2015 में आई फिल्म वेदलम का ऑफिशियल रीमक है. 

OMG 2 Movie Review: हंसते हंसाते काम की बात कह जाती है OMG 2

Featured Video Of The Day

सिटी सेंटर: ‘गदर 2’ ने सिनेमाघरों में मचाया गदर, नाना पाटेकर भी फिल्म देखने पहुंचे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *