Congress Has Left No Stone Unturned To Disturb Peace In Manipur For Political Gains: Anurag Thakur – कांग्रेस ने राजनीतिक लाभ के लिए मणिपुर में शांति भंग करने में कोई कसर नहीं छोड़ी : अनुराग ठाकुर
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस ने राजनीतिक लाभ के लिए मणिपुर में शांति भंग करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी “बिना पानी की मछली की तरह” महसूस कर रहे हैं और सत्ता के लिए तरस रहे हैं.
यह भी पढ़ें
ठाकुर ने आरोप लगाया कि नेहरू-गांधी परिवार ने ही राजनीतिक लाभ के लिए मणिपुर और पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में नफरत के बीज बोए. उन्होंने कहा, “गृह मंत्री अमित शाह ने सदन (लोकसभा) में मणिपुर पर विस्तृत जानकारी दी और शांति का आह्वान करने का प्रस्ताव भी पेश किया. लेकिन कांग्रेस ने सदन में अशांति पैदा करने की कोशिश की और मणिपुर में भी अशांति पैदा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.”
सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के हाथ ”पूर्वोत्तर राज्यों के हजारों लोगों के खून से रंगे हुए हैं.” उन्होंने कहा, ”राहुल गांधी जी, आप जल बिन मछली की तरह सत्ता के लिए तरस रहे हैं. आपको नफरत के बीज बोने की आदत है.”
इससे पहले, राहुल ने कहा था कि मणिपुर “पिछले चार महीनों से जल रहा है”, ऐसे समय में प्रधानमंत्री को संसद में हंसना और चुटकुले सुनाना शोभा नहीं देता. राहुल ने यहां कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया था, ”प्रधानमंत्री चाहते हैं कि मणिपुर जले और इसे जलने दिया जाए.”
ये भी पढ़ें:-
Exclusive : ”नॉर्थ ईस्ट का विकास बढ़ा और बाकी भारत पर विश्वास बढ़ा” – असम CM हिमंता बिस्वा सरमा
“डर लग रहा है, तुम जल्दी आओ..”: जादवपुर के छात्र ने गिरने से एक घंटे पहले मां से कहा था
Featured Video Of The Day
ख़बरों की ख़बर : अमित शाह ने लोकसभा में रखा तीन नए कानून बनाने का प्रस्ताव