Pahalgam Terror Attack Asaduddin Owaisi said Lets go to Friday prayers tomorrow with a black stripe
Kashmir Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की न सिर्फ कश्मीरी बल्कि देशभर में मुस्लिम संगठन और नेता निंदा कर रहे हैं. इसी बीच गुरुवार (24 अप्रैल, 2025) को ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने देश भर के मुसलमानों से एक अपील की है.
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अपील करते हुए एक्स पर वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने कहा, ‘जैसा आप सब जानते हैं कि पहलगाम में पाकिस्तान के लश्कर ए तैयबा के दहशतगर्दों ने 27 से ज्यादा लोगों की जानें ली हैं और कई घायल लोग अस्पताल में जिंदगी मौत से लड़ रहे हैं.’
‘कल काली पट्टी बांधकर जुम्मे की नमाज पढ़ने जाएं’
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘इस दहशतर्दी और वहशियत के खिलाफ मेरे आप सभी लोगों से अपील है कि आप जब कल जुम्मे की नमाज पढ़ने जाएंगे तो अपनी बाजुओं पर काली पट्टी बांधकर जाइए, ताकि हम मिलकर एक पैमाम दे सकें कि हम भारतीय विदेशी ताकतों को देश के अमन और इत्तेहाद को कमजोर करने नहीं देंगे. इस हमले की वजह से शर-परस्तों को हमारे कश्मीरी भाइयों को निशाना बनाने का मौका मिल गया है. तमाम भारतीयों से मैं अपील करता हूं कि वो दुश्मन की चाल में ना फंसे.’
पहलगाम के आतंकी हमले के सिलसिले में मेरी अपील: कल जब आप नमाज़-ए-जुम्मा पढ़ने जायेंगे तो आपने बांह पर काली पट्टी बांधकर जाएँ। इस से हम यह पैग़ाम भेजेंगे की हम भारतीय विदेशी ताक़तों को भारत के अमन और इत्तेहाद को को कमजोर करने नहीं देंगे। इस हमले की वजह से शर-परस्तों को हमारे… pic.twitter.com/r6uYdzQiOf
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) April 24, 2025
‘दीन-ए-इस्लाम का सहारा लेकर लोगों के कत्ल की इजाजत नहीं दे सकते’
AIMIM सांसद ने कहा, ‘हम दहशतगर्दों की इस हरकत की निंदा करते हैं. हम इन दहशतगर्दों को कभी दीन-ए-इस्लाम का सहारा लेकर लोगों के कत्ल करने की इजाजत नहीं दे सकते. हम कभी भी इस बात को बर्दाश्त नहीं कर सकते कि बाहर की ताकतें आकर हमारे देशवासियों की जान लें. इसलिए हम लोगों को मिलकर उनकी निंदा करनी चाहिए. पहलगाम हमले को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया है. इस बैठक में असदुद्दीन ओवैसी ने भी शिरकत की.
ये भी पढ़ें: