Pahalgam Terror Attack India sent INS Vikrant Pakistan started trembling threatening by firing missiles in Arabian Sea
Jammu Kashmir Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद भारत के कड़े एक्शन से बौखलाए पाकिस्तान ने अरब सागर में फायरिंग ड्रिल शुरू कर दी. पाकिस्तान की इस हरकत के जवाब में भारतीय नौसेना ने एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत को समंदर में उतार दिया है.
आईएनएस विक्रांत पर मिग-29के फाइटर जेट और अटैक करने वाले हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं. पहलगाम नरसंहार के बाद भारत के एक्शन से घबराए पाकिस्तान ने ग्वादर पोर्ट के करीब मिसाइल फायरिंग की ड्रिल शुरू की है. इसी महीने विक्रांत पर तैनात करने के लिए 26 राफेल फाइटर जेट के मरीन वर्जन का सौदा होने जा रहा है. ओपन सोर्स इंटेलिजेंस के जरिए आईएनएस विक्रांत की नौसेना के कारवार नेवल बेस से अरब सागर में जाते वक्त सैटेलाइट इमेज सामने आई है. गोवा के करीब कर्नाटक में कारवार बेस पर ही आईएनएस विक्रांत तैनात रहता है.
जानें, कितना ताकतवर है आईएनएस विक्रांत
स्वदेश निर्मित आईएनएस विक्रांत 262 मीटर लंबा और 59 मीटर चौड़ा है. ये अपने ऊपर 40 फाइटर जेट्स लेकर चल सकता है. आईएनएस विक्रांत में जनरल इलेक्ट्रिक के ताकतवर टरबाइन लगे हैं. इस महायुद्धपोत पर मिग 29 के फाइटर जेट और 10 Kmaov Ka-31 हेलीकॉप्टर के 2 स्क्वॉड्रन हैं. इस विमानवाहक पोत की स्ट्राइक फोर्स रेंज 1500 किमी है. इस पर 64 बराक मिसाइलें लगी हैं, जो पोत से हवा में मार करने में सक्षम हैं. आईएनएस विक्रांत को अपनी ताकत और क्षमताओं के कारण दुनिया के टॉप-10 विमानवाहक युद्धपोतों में शामिल किया गया है.
पीएम मोदी की अध्यक्षता में बुधवार (24 अप्रैल, 2025) को सीसीएस की बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में पहलगाम हमले को लेकर चर्चा की गई. बैठक के बाद जानकारी देते हुए विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने भारत के फैसलों के बारे में जानकारी दी थी. भारत के एक्शन के बाद से ही पाकिस्तान भारत को गीदड़भभकी दे रहा है. जिसके कारण गुरुवार को उसने अरब सागर में फायरिंग ड्रिल शुरू की.
ये भी पढ़ें:
Pahalgam Attack: ‘महंगी घुड़सवारी’ ने बचा ली केरल के पर्यटकों की जिंदगी, सुनाई आपबीती