Lucknow huge fire broke out in fields several acres of wheat and cucumber crops burnt ann
Lucknow News: राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कई गांवों के खेतों में अचानक भीषण आग लग गई. गर्मी और तेज हवा के चलते आग ने तेजी से कई बीघे खेतों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे किसानों की गेहूं और खीरे की फसल जलकर पूरी तरह राख हो गई.
जानकारी के मुताबिक आग की लपटें इतनी तेज थीं कि वह खेतों से निकलकर गांव के किनारे तक पहुंच गईं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फायर ब्रिगेड की करीब 10 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, जो आग पर काबू पाने की लगातार कोशिश में जुटी हुई हैं. फायर ब्रिगेड की 10 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर जुटीं, गांव तक पहुंचीं लपटें, पान और आम के बागानों को भी नुकसान हुआ है.
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पहले आग सिर्फ एक खेत में लगी थी, लेकिन हवा के चलते यह तेजी से फैलती चली गई और आसपास के खेतों को भी चपेट में ले लिया. खेतों में खड़ी पकी हुई गेहूं की फसल, खीरे की बेलें और कुछ हिस्सों में आम व पान के बागान भी आग की लपटों में झुलस गए.
कई दमकल की गाड़ियां मौजूद
गांव के समीप पहुंची आग को देख फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्परता दिखाते हुए गांव की सीमा पर पानी का छिड़काव किया, जिससे गांव की झोपड़ियों और घरों तक आग न पहुंचे. साथ ही, आग की भीषणता को देखते हुए आस-पास की गौशालाओं को एहतियातन खाली करवा लिया गया है ताकि किसी जानवर की जान न जाए.
जौनसार बावर की पहली महिला IAS अफसर बनीं शिल्पा चौहान, पहले प्रयास में रचा इतिहास
फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं. बंथरा सहित लखनऊ के कई फायर स्टेशन से दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं. ग्रामीण भी फायर टीम के साथ मिलकर आग पर काबू पाने में लगे हुए हैं. गौरतलब है कि इन दिनों उत्तर भारत के कई हिस्सों में भीषण गर्मी और सूखे की स्थिति बनी हुई है, जिससे खेतों में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. बंथरा की यह घटना भी उसी सिलसिले की एक कड़ी है.
किसानों का कहना है कि उनकी सालभर की मेहनत कुछ ही मिनटों में राख हो गई. प्रशासन से मुआवजे की मांग की जा रही है. जिलाधिकारी और तहसील प्रशासन की टीमें भी हालात का जायजा लेने पहुंच रही हैं. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि खेतों में आग बुझाने या पास जाने से बचें और किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि या जानकारी तुरंत पुलिस या दमकल विभाग को दें.