Delhi Ayushman Card For Senior Citizens Registration begins from 28th April health minister Pankaj Kumar singh Rekha gupta govt ANN
Delhi Ayushman Card Registration: दिल्ली में 70 साल से ऊपर की उम्र के लोगों का आयुष्मान कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन अब 28 अप्रैल से शुरू होगा. दिल्ली सरकार इसी दिन कार्ड वितरण भी करेगी. पहले 26 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन होना था. इसके साथ ही बैठक में दिल्ली के जिलाधिकारियों को बुधवार तक आयुष्मान आरोग्य मंदिर के लिए जमीन तलाश कर देने का निर्देश दिया गया है.
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार (22 अप्रैल) को दिल्ली सचिवालय में ‘वय वंदना योजना’ और आयुष्मान आरोग्य मंदिर के निर्माण को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज सिंह, कानून मंत्री कपिल मिश्रा, दिल्ली के मुख्य सचिव, एमसीडी के कमिश्नर और डीडीए के उपाध्यक्ष मौजूद रहे.
28 अप्रैल से ‘वय वंदना योजना’ के तहत आयुष्मान कार्ड
इस बैठक में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जानकारी दी कि दिल्ली में 28 अप्रैल से ‘वय वंदना योजना’ के तहत 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान कार्ड बांटना शुरू हो जाएगा और इस कार्ड में बुजुर्गों के सारे स्वास्थ्य रिकॉर्ड और आपातकालीन सेवाओं से जुड़ी जानकारी दर्ज रहेगी.
सीएम रेखा गुप्ता ने जिलाधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे नए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के लिए जरूरी ज़मीन तलाश कर कल तक सूची स्वास्थ्य विभाग को दे दे साथ ही एमसीडी और डीडीए अधिकारियों को भी जगह चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं. आज की बैठक में यह भी तय हुआ की आयुष्मान आरोग्य मंदिर के निर्माण की निगरानी ख़ुद जिलाधिकारी करेंगे.
दिल्ली में 1139 आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोले जाएंगे
बैठक में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने चर्चा की कि एक साल में दिल्ली में कुल 1139 आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोले जाएंगे और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र कम से कम 15 आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोलने का सरकार का लक्ष्य है. ‘वय वंदना योजना’ के अंतर्गत दिल्ली में 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच और प्राथमिकता पर इलाज की सुविधा मिलेगी साथ ही आज की बैठक में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जानकारी दी कि उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्रों में वरिष्ठ नागरिकों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं.
दिल्ली सरकार ने यह भी तय किया की 28 अप्रैल से 70 वर्ष की उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड वितरण के साथ-साथ इसी दिन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू होगी. बैठक में मुख्यमंत्री को यह भी जानकारी दी गई कि अब तक 1,69,000 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं, जिनका वितरण जारी है. बताते चले इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ पंकज सिंह ने जानकारी दी थी कि दिल्ली में 26 अप्रैल से 70 वर्ष से ऊपर की उम्र के लोगों का आयुष्मान कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा लेकिन मंगलवार की बैठक में तय हुआ कि अब रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 28 अप्रैल से शुरू होगी.