UPSC Result 2024 Bihar Buxar Hemant Mishra secured 13th rank in civil service exam ann
Buxar News: बिहार के बक्सर जिले के कुसुरुपा गांव के होनहार हेमंत मिश्रा ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 13वीं रैंक हासिल कर पूरे जिले को गौरवान्वित कर दिया है. परिणाम घोषित होते ही उनके गांव कुसुरुपा, परिवार और जिले में जश्न का माहौल है. उनका परिवार अभी बक्सर के धोबी घाट गली नंबर एक में रह रहा है.
पूरा परिवार शिक्षा के क्षेत्र में मिसाल
हेमंत वर्तमान में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं. उनके पिता ओम प्रकाश मिश्रा कैमूर जिले में शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं. वहीं माता नम्रता मिश्रा एक स्कूल की प्रिंसिपल हैं. उनके छोटे भाई शिशिर मिश्रा ने आईआईटी से पढ़ाई करने के बाद अमेरिका की एक नामी कंपनी में कार्यभार संभाला है. यह पूरा परिवार शिक्षा के क्षेत्र में एक मिसाल माना जा रहा है.
हेमंत के चाचा बजरंगी मिश्रा ने बताया कि हेमंत बचपन से ही बेहद मेधावी छात्र रहे हैं. उन्होंने हमेशा पढ़ाई को प्राथमिकता दी और कठिन परिश्रम से आज यह मुकाम हासिल किया है. परीक्षा परिणाम के बाद गांव में ढोल-नगाड़ों के साथ लोगों ने मिठाइयां बांटी और खुशियां मनाईं.
बक्सर जिले में उनके इस सफलता से हर वर्ग में खुशी की लहर है. न सिर्फ परिवार, बल्कि शिक्षक, मित्र और स्थानीय जनप्रतिनिधि तथागत हर्षवर्धन के अलावा अनेक लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. हेमंत की सफलता युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन चुकी है.
जन सुराज पार्टी के जिला प्रभारी तथागत हर्षवर्धन ने कहा कि बक्सर के लिए यह गर्व की बात है कि बक्सर को हेमंत जैसा लड़का मिला है. मैं उन्हें भविष्य में ईमानदारी से देश की सेवा करने के लिए शुभकामनाएं देता हूं.
बीपीएससी और यूपी पीसीएस में भी पाई थी सफलता
हेमंत ने पहले बीपीएससी और फिर यूपी पीसीएस जैसी बड़ी परीक्षा पास की लेकिन उनका सपना यूपीएससी था और अब उन्होंने उसे भी पूरा कर लिया है. उन्होंने 2024 की सिविल सेवा परीक्षा में शानदार रैंक हासिल कर पूरे देश में अपना परचम लहराया है. बता दें कि इस बार यूपीएससी में प्रयागराज की रहने वाली शक्ति दुबे ने पहला स्थान प्राप्त कर बेटियों का मान बढ़ाया है.
ये भी पढ़ें: UPSC Result 2024: गर्व और खुशी से झूम उठा बिहार का जमुई, जिले के तीन होनहारों ने UPSC में मारी बाजी