Fashion

In Delhi Prahladpur A person was stabbed to death for refusing to give a beedi ANNA


Delhi Murder Case: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के प्रहलादपुर इलाके में दो लोगों को बीड़ी देने से इनकार करने पर एक युवक की चाकू घोंपकर कथित तौर पर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि सोमवार रात को हुई इस घटना में युवक का बड़ा भाई और उसका दोस्त घायल हो गए. घटना के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

भतीजे सनी के साथ मिलकर चाकुओं से हमला किया

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को एक पार्क में सोहेब ने स्थानीय निवासी मुन्ना और सनी को बीड़ी देने से इनकार कर दिया, जिससे गुस्से में दोनों युवकों ने सोहेब को थप्पड़ मार दिया. पुलिस के अनुसार, सोहेब ने घर जाकर अपनी मां सबुक्ता को इस बारे में बताया. इसके बाद सबुक्ता, सोहेब और उसके बड़े भाई मोहसिन के साथ उन दोनों लोगों के पास गयी. सोहेब ने अपने दोस्त अकरम को भी मौके पर बुला लिया. पुलिस ने बताया कि यह झड़प उस समय हिंसक हो गई जब 26 साल का मुन्ना ने अपने भाई 30 साल के इम्तियाज और 20 साल के भतीजे सनी के साथ मिलकर सोहेब और उसके साथ आए लोगों पर चाकुओं से हमला कर दिया.

पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया

पुलिस ने बताया कि घायलों को ईएसआई अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सोहेब को मृत घोषित कर दिया. सोहेब को कई बार चाकू घोंपा गया था और वह सड़क पर गिर गया था, जबकि मोहसिन को बाद में गंभीर हालत में सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया और अकरम मामूली रूप से घायल हो गया. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आरोपियों – फिरोज उर्फ ​​मुन्ना, इम्तियाज और सौदागर उर्फ ​​सनी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि उनके पास से खून से सने दो चाकू भी बरामद किए गए.

यह भी पढ़ें –

‘शरबत जिहाद’ टिप्पणी पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई, बाबा रामदेव के वकील बोले- हम किसी धर्म के विरोधी नहीं



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *