Fashion

Sanjay Raut Shiv Sena UBT Leader on Nitesh Rane Statement to drink Gau Mutra rooh afza sharbat


Sanjay Raut On Nitesh Rane: महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्री नितेश राणे ने एबीपी न्यूज के साथ खास बातचीत में गोमूत्र पीने की बात कही. उनसे जब पूछा गया कि गर्मियां आ चुकी है, क्या पी रहे हैं आजकल. रूह अफजा पीते हैं या गुलाब शरबत? इस पर मंत्री नितेश राणे ने कहा कि मैं खूब गोमूत्र पीता हूं और यह स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा है. इस पर अब संजय राउत ने आश्चर्य जताते हुए चुटकी ली है.

नितेश राणे के गोमूत्र पीने वाले बयान पर संजय राउत ने बकायदा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने लिखा, ”आई एम स्पीचलेस”. 

नितेश राणे ने रैपिड फायर सवालों के दिए जवाब

एबीपी न्यूज के साथ इंटरव्यू में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे से रैपिड फायर सवाल भी किए गए, जिसका उन्होंने खुलकर जवाब दिया.

सवाल- उद्धव ठाकरे के लिए एक शब्द

जवाब- वो हिंदू विरोधी हैं, जिहाद हृदय सम्राट हैं. 

सवाल- अगर एक बिल तुरंत पास करवा सकते हैं तो वो क्या होगा?

जवाब- यूसीसी यानी समान नागरिक संहिता

सवाल- महाराष्ट्र में असली टक्कर किससे है, शरद पवार या आदित्य ठाकरे से?

जवाब- जो नाम आपने बताए हैं उसका कोई मेल नहीं है. महाराष्ट्र में शरद पवार बहुत बड़े नेता हैं. आदित्य ठाकरे अभी कुछ भी नहीं हैं. 

सवाल- अगर नेता नहीं होते तो नितेश राणे क्या होते?

जवाब- एडवोकेट

सवाल- राजनीति में अब तक की सबसे बड़ी क्या सबक है?

जवाब- सब्र, पेशेंस. इस पर उनसे फिर पूछा गया कि ये तो आपमें नहीं है, इस पर उन्होंने कहा कि सीख रहा हूं.

सवाल- क्या कभी अपने बयानों पर नितेश को पछतावा हुआ है? और अगर हुआ है तो उदाहरण दीजिए

जवाब- बालासाहेब ठाकरे जी का एक बहुत ही अच्छा बयान है, जिसे में फॉलो करता हूं. जुबान से निकले हुए शब्द बंदूक की गोली की तरह होते हैं. एक बार निकला तो निकला. मैं जब हिंदुओं और हिंदुत्व के बारे में बात करता हूं तो मैं बहुत सोच समझकर बात करता हूं. साथ ही मैं बहुत पढ़ लिखकर बात करता हूं. 

सवाल- गर्मियां आ चुकी है, क्या पी रहे हैं आजकल. रूह अफजा या गुलाब शरबत?
जवाब- मैं गोमूत्र बहुत पीता हूं. यह स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है. रूह अफजा या गुलाब शरबत मुझे देने वाला कौन है? मैं रुह अफजा नहीं पीता क्योंकि देने वाला आदमी कौन होगा, उसके ऊपर सोच है. मुझे रूह अफजा कोई अच्छी नीयत से नहीं पिलाएगा. रूह अफजा बहुत मीठा होता है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *