News

US Vice President JD Vance Akshardham temple visit with family says their kids loved it PM Modi US Tariff War Donald Trump | अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने किए अक्षरधाम मंदिर में दर्शन, बोले


अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि यह भारत के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है कि आपने बहुत ही सावधानी और सटीकता से एक सुंदर मंदिर का निर्माण किया. जेडी वेंस ने बताया कि उनके बच्चों को यह मंदिर बहुत पसंद आया.

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि यह भारत के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है कि आपने बहुत ही सावधानी और सटीकता से एक सुंदर मंदिर का निर्माण किया. जेडी वेंस ने बताया कि उनके बच्चों को यह मंदिर बहुत पसंद आया.

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक मंदिर के एक पुजारी ने बताया,

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक मंदिर के एक पुजारी ने बताया, “जेडी वेंस का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया जिसके बाद उन्होंने दर्शन किए. उनके परिवार को नक्काशीदार लकड़ी का हाथी, दिल्ली अक्षरधाम मंदिर का एक मॉडल और बच्चों की किताबें उपहार में दी गईं.”

अक्षरधाम मंदिर की प्रवक्ता राधिका शुक्ला ने कहा,

अक्षरधाम मंदिर की प्रवक्ता राधिका शुक्ला ने कहा, “जब वे अक्षरधाम मंदिर में दर्शन कर रहे थे, तो उन्हें यहां की कलाकृति, यहां दिए गए संदेश और यहां की सांस्कृतिक नक्काशी बहुत पसंद आई. उनके बच्चों ने भी खूब आनंद उठाया. उन्होंने हमारे देश की संस्कृति और परंपरा का अनुभव किया.”

अक्षरधाम मंदिर ने एक्स पर पोस्ट कर बताया,

अक्षरधाम मंदिर ने एक्स पर पोस्ट कर बताया, “अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, द्वितीय महिला उषा वेंस और उनके बच्चों ने दिल्ली में स्वामीनारायण अक्षरधाम का दौरा किया, जो भारत में उनका पहला पड़ाव था. उन्होंने भारत की विरासत और सांस्कृतिक गहराई का अनुभव किया.”

इससे पहले जेडी वेंस और उषा के सोमवार सुबह दिल्ली पहुंचने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पालम एयरबेस पर उनका स्वागत किया. वेंस के बच्चों ने पारंपरिक भारतीय परिधान पहने थे और उन्होंने पूरे परिवार के साथ मंदिर में तस्वीरें खिंचवाईं.

इससे पहले जेडी वेंस और उषा के सोमवार सुबह दिल्ली पहुंचने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पालम एयरबेस पर उनका स्वागत किया. वेंस के बच्चों ने पारंपरिक भारतीय परिधान पहने थे और उन्होंने पूरे परिवार के साथ मंदिर में तस्वीरें खिंचवाईं.

वेंस के साथ वरिष्ठ अमेरिकी सरकारी अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के उपराष्ट्रपति के साथ व्यापक वार्ता के बाद सोमवार की शाम को वेंस परिवार के लिए डिनर का आयोजन करेंगे.

वेंस के साथ वरिष्ठ अमेरिकी सरकारी अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के उपराष्ट्रपति के साथ व्यापक वार्ता के बाद सोमवार की शाम को वेंस परिवार के लिए डिनर का आयोजन करेंगे.

Published at : 21 Apr 2025 05:50 PM (IST)

इंडिया फोटो गैलरी

इंडिया वेब स्टोरीज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *