News

tripura sends Team To India-Bangladesh Border over Embankments concerns more details


India-Bangladesh Border: दक्षिण त्रिपुरा जिले के बेलोनिया उपखंड में भारत-बांग्लादेश सीमा पर रहने वाले ग्रामीणों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब बांग्लादेश की ओर कथित तौर पर बनाए गए लगभग 20 फीट ऊंचे नवनिर्मित तटबंध पर गंभीर चिंता जताई है. इस संरचना ने मानसून के दौरान बाढ़ की नई आशंकाएं पैदा कर दी हैं. स्थानीय निवासियों के अनुसार, सीमा स्तंभों के पास बनाया गया तटबंध मुहूरी नदी के प्राकृतिक प्रवाह को बाधित कर सकता है, जो त्रिपुरा से बांग्लादेश में बहती है.

उन्होंने आरोप लगाया कि यह निर्माण न केवल अंतरराष्ट्रीय सीमा मानदंडों का उल्लंघन करता है, बल्कि उनके गांवों के लिए भी सीधा खतरा है, जो पिछले साल बड़ी बाढ़ का सामना कर चुके हैं. पिछले मानसून में सीमावर्ती गांव – बोलमुखा, आईसी नगर, एनसी नगर, सुकांता नगर और आसपास के इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गए थे, क्योंकि हाल के दशकों में सबसे भयंकर बाढ़ के दौरान भारतीय पक्ष पर तटबंध बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था.

क्या बोले स्थानीय निवासी?

एक निवासी ने कहा, “अगर इस नए तटबंध के कारण पानी नीचे की ओर बहने से रुक जाता है, तो मामूली बारिश भी बाढ़ आपदा को जन्म दे सकती है.”  यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की चिंताएं सामने आई हैं. बांग्लादेश द्वारा उनाकोटी जिले के अंतर्गत कैलाशहर में सीमा पर इसी तरह के तटबंध के निर्माण पर पहले भी त्रिपुरा जिला प्रशासन ने आपत्ति जताई थी, क्योंकि इससे स्थानीय बाढ़ के बढ़ने की संभावना थी.

निवासी और स्थानीय नेता भारतीय अधिकारियों से इस मुद्दे को उठाने और मानसून की बारिश से पहले जान-माल की सुरक्षा के लिए भारतीय पक्ष पर बुनियादी ढांचा सुनिश्चित करने का आग्रह कर रहे हैं.

पुलिस ने की 43 जगहों की पहचान

एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के अनुसार, सरकार ने देश के अलग-अलग ज़िलों में ऐसी 43 जगहों की पहचान की है, जहां बाढ़ से गंभीर नुकसान हुआ है. दक्षिण त्रिपुरा जिला भी इन प्रभावित इलाकों में शामिल है, जहां तेज बारिश और जलभराव से कई जगहों पर कटाव हुआ.

अब प्रशासन इन इलाकों में नुकसान का विस्तृत आकलन कर रहा है और तटबंधों की मरम्मत और सुरक्षा के उपाय तेजी से किए जा रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति से बेहतर तरीके से निपटा जा सके. साथ ही आपदा प्रबंधन टीमें भी राहत और पुनर्निर्माण कार्य में जुटी हैं.

ये भी पढ़ें-

जेडी वेंस का भारत दौरा, परिवार संग पहुंचेंगे दिल्ली, पीएम मोदी से होगी मुलाकात



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *