News

JD Vance Jaipur Visit today with family to see Amer Palace chanda and pushpa will welcome more details ann


JD Vance Jaipur Visit: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस आज (21 अप्रैल) राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंच रहे हैं. टैरिफ विवाद के बीच भारत आ रहे अमेरिकी उपराष्ट्रपति का यहां पारंपरिक अंदाज में जोरदार स्वागत किया जाएगा. अमेरिकी उपराष्ट्रपति जयपुर में कई जगहों पर जाएंगे. मंगलवार की सुबह उन्हें तकरीबन सवा चार सौ साल पुराने आमेर महल में जाना होगा. यहां उनका स्वागत चंदा और पुष्पा नाम की दो हथिनियों द्वारा खास अंदाज में किया जाएगा.

अमेरिकी उपराष्ट्रपति के स्वागत के लिए चंदा और पुष्पा को घंटों सजाया जाएगा. उन्हें बासठ लाख रुपये की कीमत के गहने और ड्रेस पहनाई जाएंगी. चंदा और पुष्पा सज धज कर खास अंदाज में अमेरिकी उपराष्ट्रपति का स्वागत करेंगी. उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस, भारतीय मूल की उनकी पत्नी ऊषा चिलुकुरी और परिवार के दूसरे सदस्य इन हथिनियों की सवारी भी कर सकते हैं. हथिनी चंदा जहां अमेरिकी मेहमानों को फूलों की माला पहनाएगी तो वहीं पुष्पा सूंड़ उठाकर खास अंदाज में अभिनंदन करेगी.

अमेरिकी उपराष्ट्रपति का स्वागत करेंगी पुष्पा और चंदा

अमेरिकी उपराष्ट्रपति का स्वागत करने वाली चंदा 28 साल की है और पुष्पा की उम्र 19 साल है. यह दोनों आमेर किले के जलेब चौक पर जेम्स डेविड वेंस और उनके परिवार के सदस्यों का स्वागत करेंगी. अमेरिकी मेहमानों का स्वागत करने के लिए चंदा और पुष्पा को चांदी के गहने पहनाए जाएंगे. यह गहने तकरीबन सौ साल पुराने होंगे. हथिनियों के गले में चार किलो का हार होगा जबकि पांव में डेढ़ किलो की पाजेब होगी. इनके शरीर पर चित्रकारी भी की जाएगी. पुष्पा और चंदा पहले भी तमाम देसी विदेशी मेहमानों का इसी तरह से खास अंदाज में स्वागत कर चुकी हैं.

कब तक जयपुर में रहेंगे अमेरिकी उपराष्ट्रपति?

चंदा और पुष्पा की ऊंचाई तकरीबन नौ फिट है और इनका वजन ढाई टन के करीब है. इन्हें रोजाना 260 किलो डाइट दी जाती है. इनके रेस्ट रूम में पंखे लगे होते हैं, जबकि इनके नहाने के लिए बड़े आकार के पांड बनाए गए हैं. अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस अपने परिवार के साथ आज रात जयपुर पहुंचेंगे और यहां चार दिनों तक रहेंगे. 23 अप्रैल को वह कुछ घंटे के लिए आगरा जाएंगे और वहां ताजमहल का दीदार करेंगे. 

ये भी पढ़ें-

‘यूके में रहना कानूनी रूप से वैध’, आर्म्स डीलर संजय भंडारी ने खुद को ‘भगोड़ा’ घोषित करने की ED की याचिका पर दिया जवाब



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *