News

US Vice President JD Vance To Come India With Family Meet PM Modi Increase Security In Delhi


US Vice President India Visit: संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ सोमवार (21 अप्रैल, 2025) को 4 दिनों के दौरे पर नई दिल्ली पहुंचेंगे. इस दौरान वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे, साथ ही व्यापार, शुल्क, क्षेत्रीय सुरक्षा और समग्र द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के तरीकों सहित कई प्रमुख मुद्दों पर बातचीत करेंगे. फिर शाम को डिनर का आयोजन किया जाएगा.

अमेरिका के उपराष्ट्रपति, उनकी पत्नी उषा और उनके तीन बच्चे – इवान, विवेक और मीराबेल भारत यात्रा के तहत सोमवार सुबह 10 बजे पालम एयरबेस पर उतरेंगे. वेंस ऐसे समय में भारत की अपनी पहली यात्रा करेंगे जब कुछ सप्ताह पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत सहित लगभग 60 देशों के खिलाफ व्यापक शुल्क व्यवस्था लागू करने के बाद उसे स्थगित कर दिया था. भारत और अमेरिका अब द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए बातचीत कर रहे हैं, जिसमें शुल्क और बाजार तक पहुंच सहित कई मुद्दों को शामिल किए जाने की संभावना है.

जेडी वेंस का शेड्यूल

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, वेंस के यात्रा कार्यक्रम की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पहुंचने के कुछ घंटों बाद वेंस और उनका परिवार स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर जाएगा. साथ ही वे पारंपरिक भारतीय हस्तनिर्मित सामान बेचने वाले एक ‘शॉपिंग कॉम्प्लेक्स’ भी जा सकते हैं.

वेंस के भारत आगमन पर केंद्र का कोई वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री पालम एयरबेस पर उनका स्वागत करेगा. वेंस अपने परिवार के साथ दिल्ली के अलावा जयपुर और आगरा की भी यात्रा करेंगे. इस मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बताया कि अमेरिकी रक्षा मंत्रालय एवं विदेश मंत्रालय के अधिकारियों सहित कम से कम पांच वरिष्ठ अधिकारियों के वेंस के साथ भारत आने की संभावना है.

प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को शाम साढ़े छह बजे अपने 7 लोक कल्याण मार्ग निवास पर वेंस और उनके परिवार का स्वागत करेंगे जिसके बाद आधिकारिक बातचीत होगी. अधिकारियों ने बताया कि बैठक में प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार संधि साथ-साथ दोनों देशों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने के तरीके पर चर्चा होने की संभावना है.

उन्होंने बताया कि विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिसरी और अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाले भारतीय दल का संभवत: हिस्सा होंगे.

पीएम मोदी बातचीत के बाद वेंस और उनके साथ आए अमेरिकी अधिकारियों के लिए डिनर की मेजबानी करेंगे. अमेरिकी उपराष्ट्रपति और उनका परिवार दिल्ली में आईटीसी मौर्य शेरेटन होटल में ठहरेगा.

दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा

जे डी वेंस और उनकी पत्नी उषा वेंस के दिल्ली आगमन के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमने अमेरिकी उपराष्ट्रपति की उच्च स्तरीय यात्रा के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार पहले ही मॉक ड्रिल आयोजित कर ली है. दिल्ली के विभिन्न इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यात्रा के दौरान सब कुछ सुचारू रूप से चले और कोई अप्रिय घटना न घटे.’’

उन्होंने कहा कि दिल्ली यातायात पुलिस यह भी सुनिश्चित करेगी कि यातायात सुचारू रहे और राजधानी में उनकी यात्रा बिना किसी परेशानी के हो. पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमने स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर में अग्रिम सुरक्षा व्यवस्था की है, जहां अमेरिकी उपराष्ट्रपति सोमवार शाम को जाएंगे. हमने परिसर की गहन जांच की है और दौरे के दिन भी हमारी टीमें परिसर में तैनात रहेंगी.’’

ये भी पढ़ें: ‘क्या डिपोर्टेशन और ट्रेड डील का मुद्दा उठाएंगे’, पीएम मोदी संग जेडी वेंस की बैठक से पहले कांग्रेस ने पूछे सवाल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *