News

Mallikarjun Kharge Targets Nitish Kumar and BJP Says bihar not need double engine but one powerful engine


Mallikarjun Kharge Targets Nitish Kumar: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार (20 अप्रैल,2025 ) को बिहार में एक रैली को संबोधित किया. उन्होंने राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा और जदयू को घेरते हुए भाजपा पर झूठ बोलने और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बार-बार पाला बदलने का भी आरोप लगाया.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा और जदयू वाले ‘डबल इंजन’ की सरकार की बात करते हैं, लेकिन आज बिहार ह्यूमैन इंडेक्स के मामले में काफी नीचे है. उन्होंने कहा कि बिहार को ‘डबल इंजन’ नहीं, एक ही पावरफुल इंजन की जरूरत है, जो महागठबंधन का इंजन है. कांग्रेस नेता खरगे ने बिहार की एनडीए सरकार पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और नीतीश कुमार के बीच ‘अवसरवादी’ गठबंधन बिहार के लोगों के लिए अच्छा नहीं है.

विकास की जगह विभाजनकारी मुद्दों पर केंद्र का ध्यान

उन्होंने कहा कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम समुदायों के बीच विभाजन पैदा करने के लिए भाजपा-आरएसएस की साजिश है. उन्होंने नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह “इधर-उधर का खेल” खेलते रहते हैं. उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि बिहार की प्रगति, उन्नति और यहां के शैक्षणिक स्तर में सुधार के लिए भाजपा को हटाएं, नीतीश कुमार को हटाएं.

बिहार के पैकेज का क्या हुआ? 

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता अब बिहार की जनता को बहका नहीं सकते हैं. बिहार के लोग इनके बहकावे में इस बार के चुनाव में नहीं आने वाले हैं. उन्होंने लोगों को एक ऑडियो सुनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने बिहार को एक लाख 25 हजार करोड़ का विशेष पैकेज देने का वादा किया था, लेकिन आज तक बिहार को कुछ भी नहीं मिला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को झुकाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन कांग्रेस पार्टी नहीं झुकेगी. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाने का आह्वान करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि हमें संविधान को बचाने के लिए एकजुट रहना होगा और लड़ाई लड़नी होगी.

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खरगे ने कहा कि भाजपा झूठ बोलकर यहां तक पहुंच सकी है. आज बिहार ही नहीं, देश के लोग बेरोजगारी से त्रस्त हैं. कांग्रेस ने देश को आईआईएम, आईआईटी और एम्स दिए, लेकिन इन्होंने क्या बनाए? इन्होंने केवल झूठ की फैक्टरी बनाई. ये देश को गुमराह कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि किसी को एक बार झूठ बोलकर फंसा सकते हैं, लेकिन हमेशा के लिए गुमराह नहीं कर सकते. झूठ बोलकर सभी को मूर्ख नहीं बनाया जा सकता.

ये भी पढ़ें: कौन हैं निशिकांत दुबे, जिन्होंने CJI, सुप्रीम कोर्ट, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त पर बयान देकर मचाया बवाल?





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *