Bihar Weather Update Heavy Rain In 9 Districts Of Bihar Today Including Patna Check IMD Mausam Update Ann
Weather News 11 August 2023: मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बिहार के 9 जिलों में आज (11 अगस्त) बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को उत्तर बिहार के साथ-साथ दक्षिण बिहार में भी मानसून सक्रिय रहेगा. राजधानी पटना, जहानाबाद, गया और औरंगाबाद में भारी बारिश होगी तो वहीं पश्चिम चंपारण, किशनगंज, कैमूर, बक्सर और रोहतास में बहुत ज्यादा भारी वर्षा की संभावना है. इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में मध्यम से लेकर हल्की वर्षा हो सकती है. राज्य के उत्तर पूर्व भाग को छोड़कर शेष सभी जिलों में मेघ गर्जन और बिजली चमकने के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है.
पूर्वी चंपारण में हुई सबसे अधिक बारिश
बुधवार की शाम और गुरुवार की सुबह आठ बजे तक चार जिलों में आठ जगहों पर बहुत ज्यादा भारी बारिश दर्ज की गई. इनमें पूर्वी चंपारण के चटिया में 262 मिलीमीटर के साथ अत्यंत भारी बारिश हुई जबकि गोपालगंज के बरौली में 160.2, बैकुंठपुर में 158.2, पूर्वी चंपारण के नौतन में 157.6, मुजफ्फरपुर के रेवा घाट में 153.8, खगड़िया में 127, मुजफ्फरपुर के गायघाट में 124.8 और गोपालगंज के भोरे में 124.2 मिलीमीटर बारिश हुई है.
राज्य के 26 जगहों पर 67 से लेकर 112 मिलीमीटर के बीच भारी वर्षा दर्ज की गई है. इसके अलावा कई जगहों पर मध्यम स्तर और दक्षिण बिहार के कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा दर्ज की गई है.
32.5 डिग्री रहा पटना का अधिकतम तापमान
बीते गुरुवार को बारिश कम हुई तो तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिली. राजधानी पटना में 4.4 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस रहा. सबसे अधिक तापमान बांका में 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में 28.5 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्य में औसत तापमान 30 से 33 डिग्री के बीच रहा.
यह भी पढ़ें- Rajni Priya Arrested: सृजन घोटाला मामले में CBI की बड़ी कार्रवाई, मनोरमा देवी की बहू रजनी प्रिया गिरफ्तार