Anil Vij BJP Haryana Minister on Electricity power Cut Reaction on Congress Robert Vadra ANN
Anil Vij News: हरियाणा सरकार के ऊर्जा मंत्री अनिल विज शनिवार (19 अप्रैल) को गुरुग्राम पहुंचे. उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस गर्मी में लोगों को बिजली कटौती का दंश नहीं झेलना पड़ेगा. विज ने दावा किया कि इस बार बिजली निगम ने बिजली कटौती रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. ट्रांसफार्मर बैंक बनाए जा रहे हैं ताकि कोई भी फॉल्ट आने पर किसी भी प्रकार का इंतजार न करना पड़े और तुरंत ही बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी जाए. वहीं खराब हो चुकी तारों को बदलने के भी आदेश दिए गए हैं.
मंत्री अनिल विज ने कहा, ”पिछले दिनों गुरुग्राम में सीएनजी लाइन में आग लग गई थी. यह हादसा अगर किसी कंजस्टेड एरिया में होता तो एक बड़ा रूप ले लेता. इस मामले में अभी जांच के आदेश दिए गए हैं.
कांग्रेसी चाहते हैं कि कोई भी जांच एजेंसी न रहे- अनिल विज
वहीं, कांग्रेसियों की ओर से की गई तोड़फोड़ को लेकर अनिल विज ने कहा, ”कांग्रेसी चाहते हैं कि देश में कोई भी इन्वेस्टिगेशन एजेंसी न रहे. एजेंसी का काम सिर्फ मामले की जांच कर रिपोर्ट कोर्ट में पेश करना होता है. जब वाड्रा ने कुछ किया ही नहीं है तो वह जांच से क्यों डर रहे हैं. कोर्ट भी तथ्यों के आधार पर ही सजा सुनाते हैं. उन्हें भी अपने बचाव का पूरा मौका मिलेगा.
कांग्रेस सिर्फ राजनीति कर रही- अनिल विज
अनिल विज ने ये भी कहा, ”कांग्रेस जांच में सहयोग करने की बजाय केवल राजनीति कर रही है. यह राजनीति नहीं चलेगी.” रॉबर्ड वाड्रा को पूछताछ के लिए बुलाने से भड़की कांग्रेस पर विज ने कहा, ”कांग्रेस सभी इन्वेस्टिगेशन एजेंसी को बंद कराना चाहती है. कांग्रेस चाहती है कि किसी मामले की जांच न हो.” इससे पहले पत्रकारों से बात करते हुए विज ने कहा कि इन्वेस्टिगेशन एजेंसी का कार्य होता है कि वह मामले की जांच करे और उसकी रिपोर्ट तैयार कर कोर्ट में पेश कर दे. सजा पर फैसला अदालत करती है. कांग्रेस केवल तथ्यों को छिपाना चाहती है.
ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा को पूछताछ के लिए बुलाया था
अनिल विज ने आगे कहा, ”कांग्रेस सिर्फ राजनीति करना चाहती है. राजनीति करने की बजाय कांग्रेस को जांच में सहयोग करना चाहिए. आपको बता दें कि मानेसर में हुए जमीन घोटाले को लेकर ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया था. इस बात से गुस्साए कांग्रेसियों ने ईडी दफ्तर पर तोड़फोड़ की थी.