Fashion

bihar Motihari Cyber ​​Police busted International cyber crime gang six fraud arrested ann


Motihari Cyber ​​Police: मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर मोतिहारी साइबर पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय साइबर अपराध गिरोह का भंडाफोड़ किया है. ये साइबर फ्रॉड गिरोह नेपाल से संचालित होता है और लोगों से ठगी करता था. शुक्रवार (18 अप्रैल) को साइबर थाना, मोतिहारी ने पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सिसवा बाजार गांव में छापेमारी कर साइबर ठगी में शामिल छह अपराधियों को गिरफ्तार किया.

पाकिस्तानी सिम का किया जाता इस्तेमाल

इनके पास से कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड, बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड और नगद राशि बरामद की गई है. पूछताछ में सामने आया कि इस पूरे गिरोह का संचालन मोहम्मद इब्राहिम नामक व्यक्ति नेपाल से कर रहा था, जो पाकिस्तानी सिम का उपयोग कर मोतिहारी में नेटवर्क चला रहा था. गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध साइबर थाना में कांड संख्या 57/25 दिनांक 18.04.25 को बी.एन.एस. की विभिन्न धाराओं एवं IT Act की धारा 66 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

सभी आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है. गिरोह के अपराधी फर्जी नाम से सिम कार्ड और बैंक खाते खुलवाते थे, जिनके आधार पर UPI बनाए जाते थे. इसके बाद ये लोग फेसबुक पर विज्ञापन और डोनेशन के नाम पर लोगों से ठगी करते थे. ठगी की राशि को Binance App के माध्यम से USDT में बदलकर क्रिप्टो ट्रेडिंग करते थे. 

कई अन्य राज्यों में भी शिकायतें दर्ज

बरामद दस्तावेजों से यह भी पता चला है कि संबंधित सिम और खातों पर देश के विभिन्न राज्यों से पहले से ही कई शिकायतें दर्ज हैं. फिलहाल गिरफ्तार अपराधियों के आपराधिक इतिहास की गहराई से जांच की जा रही है.

मोतिहारी पुलिस की इस कार्रवाई से साइबर अपराधियों में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि साइबर अपराधियों का नेपाल और पाकिस्तान से लिंक जुड़ने के बाद सुरक्षा एजेंसियों से भी मोतिहारी पुलिस संपर्क कर सकती है.

ये भी पढ़ें: Chirag Paswan: ‘बिहार मुझे बुला रहा है’ चिराग के बयान से राज्य में छिड़ी नई बहस, LJPR नेताओं ने क्या कहा?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *