Sports

समुद्र तट पर अफरा-तफरी, सी लायन ने सर्फर्स को बनाया निशाना, किनारे तक खदेड़ा, देखें VIDEO



California sea lion attack: दक्षिणी (सदर्न) कैलिफोर्निया के न्यूपोर्ट बीच पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक आक्रामक सी लायन (समुद्री शेर) ने अचानक सर्फर्स का पीछा करना शुरू कर दिया. आमतौर पर शांत माने जाने वाले ये समुद्री जीव इस तरह के बर्ताव से हैरानी में डाल रहे हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक सी लायन पानी में मौजूद लोगों को किनारे की ओर खदेड़ता है. यह वीडियो YouTube चैनल DingoSaidSo पर शेयर किया गया है और लाखों बार देखा जा चुका है.

डोमॉयिक एसिड से प्रभावित था समुद्री शेर (California beach incident)

FOX 11 की रिपोर्ट के अनुसार, यह सी लायन डोमॉयिक एसिड नामक न्यूरोटॉक्सिन से प्रभावित था. यह जहर समुद्र में फैली एक जहरीली शैवाल (toxic algae bloom) के कारण बनता है, जो इन दिनों कैलिफोर्निया के समुद्री जीवन को भारी नुकसान पहुंचा रहा है. इस जहरीली ब्लूम के कारण कई समुद्री जीव जैसे कि सी लायन, डॉल्फिन और पक्षी न्यूरोलॉजिकल समस्याओं से जूझ रहे हैं.

समुद्री जीवन पर खतरे की घंटी (aggressive sea lion)

Marine Mammal Care Center के CEO जॉन वॉर्नर के अनुसार, ‘डोमॉयिक एसिड की घटनाएं अब पहले से ज्यादा तीव्र और सामान्य होती जा रही हैं. यह बेहद डरावना है.’ उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में हंटिंगटन बीच में एक हंपबैक व्हेल और लॉन्ग बीच में एक मिंके व्हेल मृत पाई गई है, जो इस गंभीर स्थिति की ओर इशारा करती है. सी लायन द्वारा हमला करने की घटना के बाद उसे मानवीय रूप से मृत घोषित कर दिया गया, क्योंकि उसकी हालत इतनी बिगड़ चुकी थी कि इलाज संभव नहीं था. रिपोर्ट्स के अनुसार, San Luis Obispo से लेकर San Diego तक हजारों समुद्री जीव इस जहरीली शैवाल से प्रभावित हो चुके हैं.

स्थानीय लोगों की चिंता (sea lion viral video)

एक स्थानीय सर्फर ने FOX 11 को बताया, ‘मैं अक्सर अपने कायक में मछली पकड़ते समय उन्हें देखता हूं और वो शांत रहते हैं, लेकिन अब मैं डरने लगा हूं.’ ये घटनाएं न सिर्फ समुद्री जीवों के लिए खतरनाक हैं, बल्कि इंसानों के लिए भी चिंता का कारण बन रही हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि, अगर यह स्थिति नहीं सुधरी, तो समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र पर इसका गंभीर असर पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें :- सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *