Fashion

Delhi Congress strengthening organization in Delhi Devender Yadav ann


Delhi Politics: दिल्ली में कांग्रेस अपनी सियासी जमीन मजबूत करने में जुट गई है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. अपने फ्लैगशिप प्रोग्राम ‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत उन्होंने लोकसभा और जिला ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं, ताकि संगठन को नई ताकत दी जा सके. 

देवेंद्र यादव का प्लान ब्लॉक से लेकर बूथ स्तर तक संगठन को दुरुस्त करना है. नए नियुक्त लोकसभा ऑब्जर्वर अब स्थानीय कार्यकर्ताओं से मिलकर एक महीने में ब्लॉक और जिला स्तर पर संगठन को मजबूत करने की रणनीति बनाएंगे. उनकी रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस दिल्ली में अपनी पकड़ को और मजबूत करने की कोशिश करेगी. वहीं, जिला ऑब्जर्वर पुराने तर्ज पर काम करते हुए पार्टी की गतिविधियों और बैठकों को रफ्तार देंगे. 

‘दिल्ली न्याय यात्रा रहा सुपरहिट’
देवेंद्र यादव लगातार संगठन को नई ऊर्जा देने में जुटे हैं. उनकी ‘दिल्ली न्याय यात्रा’ ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा, बल्कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का वोट प्रतिशत भी बढ़ा. देवेंद्र यादव ने 12 निगम वार्डों के उपचुनावों के लिए 12 ऑब्जर्वर और 5 सदस्यीय कॉआर्डिनेशन कमेटी बनाई है. साथ ही, तीन नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कर संगठन में नई जान फूंकने की कोशिश की है. 

क्या है दिल्ली का अभी सियासी मूड?
दिल्ली में कांग्रेस भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर पिछली आप सरकार और बीजेपी की वर्तमान सरकार को घेर रही है. कांग्रेस संगठन को मजबूत करने का अभियान न सिर्फ पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह ला रहा है, बल्कि जनता के बीच भी एक नई उम्मीद जगा रहा है. आने वाले दिनों में दिल्ली की सियासत में कांग्रेस की ये चाल कितना रंग लाती है, ये देखना दिलचस्प होगा.

ये भी पढ़ें

दिल्ली के मुस्तफाबाद में बिल्डिंग गिरने की वजह आई सामने, मंत्री ने कहा- ‘हादसा नहीं, बल्कि आपराधिक…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *