News

AIMIM Chief Asaduddin Owaisi On Claim Parliament On Waqf Land says Some People send To Mental Hospital


Asaduddin Owaisi On Waqf Land: वक्फ कानून को लेकर मुस्लिम संगठनों ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट में भी इसकी सुनवाई चल रही है. इस बीच एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी क्लियर कर दिया है कि जब तक ये कानून वापस नहीं हो जाता तब तक मुसलमान इसका विरोध करते रहेंगे. उन्होंने एबीपी न्यूज के साथ हुई खास बातचीत में उन लोगों का भी विरोध किया जो दावा कर रहे हैं कि संसद भवन वक्फ की जमीन पर बना है.

असदुद्दीन ओवैसी से सवाल किया गया कि क्या वक्फ को लेकर गोरख धंधे नहीं हो रहे थे? गैरवाजिब दावे किए जा रहे थे कि संसद के आसपास की जमीन भी वक्फ की है या फिर प्रयागराज में कुंभ का मेला हुआ, उसमें 55 बीघा जमीन वो वक्फ की है. इस तरह के दावे भी किए जाते हैं.

असदुद्दीन ओवैसी ने क्या दिया जवाब?

उन्होंने कहा, “दुनिया में बहुत से दीवाने लोग हैं जिनकी रहने की जगह मेंटल हॉस्पिटल है. ऐसे दीवाने लोग बकवास कर देते हैं. जिन्हें अपने बारे में होश नहीं है वो करते रहते हैं बकवास. मैं आपसे सिर्फ इतना कह रहा हूं कि संसद के सामने की मस्जिद अगर वक्फ बाय यूज निकाल दिया जाए तो वो मस्जिद चली जाएगी. इस पर मैं आज भी स्टैंड करता हूं. आज भी मेरी गर्दन पर तलवार लटक रही है.”

सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर क्या बोले ओवैसी?

एआईएमआईएम चीफ ने कहा, “11 साल से मॉब लिंचिंग पर रोक नहीं लग रही है, धर्म के नाम पर अनाप शनाप बका जा रहा है. बुलडोजर इस्तेमाल किया जा रहा है. आपके पास तो एक मुस्लिम एमपी नहीं है. यहां तक कि गठबंधन में भी एक भी मुसलमान सांसद नहीं है. उसके बाद भी बड़ी बेशर्मी से कह रहे हैं कि उम्मीद जगा रहे हैं. जितनी बातें हमने कही थीं वही सुप्रीम कोर्ट भी कह रहा है. सीजेआई ने जो भी सवाल उठाए हैं वो सभी वाजिब हैं. अब बीजेपी जो बाजा बजा रही थी वो जवाब दे न इस पर.”

उन्होंने आगे कहा, “जब तक ये कानून वापस नहीं हो जाता तब तक हम सभी के सिर पर तलवार लटक रही है. मैं उम्मीद करता हूं कि इसकी सुनवाई जारी रहेगी, इसे ठंडे बस्ते में नहीं डाला जाएगा.”

ये भी पढ़ें: ‘देश में गृहयुद्ध भड़काने के लिए CJI संजीव खन्ना जिम्मेदार’, वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पर बोले निशिकांत दुबे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *