Doda Police Registered Case Against Man under Motor Vehicles Act For Allowing his minor Son Driving Car Accident In Jammu ANN
Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर के डोडा में पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. इस कार्रवाई के दौरान एक नाबालिग युवक को ऑल्टो कार चलाने की अनुमति देने के लिए गाड़ी के मालिक पर मामला दर्ज कर दिया गया है. मामला डोडा शहर का है, जहां ऑल्टो कार चला रहे नाबालिग युवक ने एक पैदल यात्री को टक्कर मार दी और घायल कर दिया.
इस मामले की जांच के दौरान पता चला कि जिस कार से यह हादसा हुआ उसे एक नाबालिग युवक चला रहा था. वो युवक डोडा बस स्टैंड से टोंडवाह नगरी जा रहा था और जैसे ही वाई-जंक्शन भारत रोड पर पहुंचा तो वहां पर उसने एक पैदल यात्री को टक्कर मार दी. नाबालिग ड्राइवर ने अपनी और दूसरों की जान को भी खतरे में डाल दिया.
डोडा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज
इस मामले में इंस्पेक्टर परवेज खांडे एसएचओ पीएस डोडा की देखरेख में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई. डोडा पुलिस स्टेशन में एफआईआर संख्या 83/2025 यू/एस 281/125(ए)125 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने गाड़ी को भी जब्त किया
पुलिस ने नाबालिग ड्राइवर के पिता नर सिंह, पुत्र प्रेम सिंह, निवासी बगला भारत पर भी नाबालिग बेटे को गाड़ी चलाने की अनुमति देने के लिए धारा 199 एमवी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने गाड़ी को भी जब्त कर लिया है.
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान
मामले में आगे की जांच जारी है. डोडा जिले में पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एक विशेष अभियान शुरू किया है ताकि सड़क दुर्घटना को टाला जा सके. पुलिस ने इस खास अभियान के दौरान कई एफआईआर दर्ज की है. ओवरलोडिंग और अन्य ट्रैफिक नियमों के उल्लंघनों के लिए कई गाड़ियों को जब्त किया गया है.