Fashion

Dehradun Video of sub inspector misbehaving with senior officer goes viral ann


Dehradun News: पुलिस के एक दारोगा का आला अफसर से अभद्रता का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. ये मामला उत्तराखंड के देहरादून का है. सुद्धोवाला में वित्त विभाग का प्रशिक्षण संस्थान है. जब समय संस्थान बना तो यूटीयू से रास्ता देने की बात की गई थी. संस्थान के निर्माण के बाद वहां से मुख्य सड़क तक पहुंचने का रास्ता नहीं मिल पाया. इसके बाद सरकार ने दूसरी सरकारी जमीन से रास्ता दिया. 

इस रास्ते पर निर्माण के बाद वित्त विभाग ने तारबाड़ करवा ली. इसके पीछे एक निजी व्यक्ति की जमीन है. आरोप है कि उसने जबरन वित्त विभाग को आवंटित जमीन पर अतिक्रमण करते हुए रास्ता बनाने की कोशिश की. दो बार सरकारी जमीन पर अतिक्रमण और तारबाड़ तोड़ी गई. बताया जा रहा है कि इस मामले में एक अपर सचिव रैंक के अधिकारी कल मौके पर पहुंचे थे. 

क्या है मामला
उसी दौरान झाझरा चौकी इंचार्ज हर्ष अरोड़ा मौके पर पहुंचे अधिकारी से भिड़ गए. इस दौरान मौके पर तीखी बहस हुई. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक दारोगा अफसर से तीखी बहस कर रहा है. साथ ही वह अफसर को कानून का पाठ भी पढ़ाने की कोशिश कर रहा है. हालांकि हम इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं.

वित्त विभाग की जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत के बावजूद पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था. ये मामला शासन के उच्च अफसरों तक पहुंचा. सचिव गृह, डीजीपी के संज्ञान लेने के बाद आनन-फानन में बुधवार शाम प्रेमनगर थाने में केस दर्ज किया है. उधर, विवाद के दौरान दरोगा का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो गुरुवार को शासन और पुलिस के आला अफसरों तक पहुंचा. 

हैलो! पुलिस- ‘मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी, मुझे गिरफ्तार कर लो’, पति ने हत्या के बाद डायल 112 पर दी सूचना

क्या बोली पुलिस
इसके बाद झाझरा चौकी इंचार्ज हर्ष अरोड़ा को एसएसपी अजय सिंह ने लाइन हाजिर कर दिया. वीडियो में अपर सचिव और पुलिस दारोगा की आपस में नोकझोंक होती हुई दिखाई दे रही है. अपर सचिव अरुणेंद्र चौहान एक तरफ दारोगा पर सरकारी जमीन के रास्ते को खुलवाने वाले लोगों के पक्ष में दबाव बनाने का आरोप लगा रहे हैं तो दारोगा जो झजरा चौकी इंचार्ज हर्ष अरोड़ा भी अपर सचिव पर बदसलूकी करने का आरोप लगा रहे हैं.
(देहरादून से अतुल चौहान की रिपोर्ट)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *